Bharat News Today

बाल दिवस पर सुदिति ग्लोबल एकेडमी के बच्चों ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

इटावा। बाल दिवस के उपलक्षय में इटावा जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालय सुदिति ग्लोबल एकेडमी के छात्र-छात्राओं की देश की महामहिम राष्ट्रपति से औपचारिक भेंट वार्ता हुई। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर मयंक एवं गर्ल्स विंग की एच.एम. श्रीमती सिंपल त्रिपाठी भी उपस्थित रहीं।
14 नवंबर को बाल दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रपति भवन में देश के प्रमुख प्रांतों से कुछ विशिष्ट विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने भेंट कर अपना आशीर्वाद दिया था। जिसके अंतर्गत इटावा जनपद के विद्यालय सुदिति ग्लोबल अकैडमी से दो छात्र एवम दो छात्राओ ने उनसे मुलाकात की। यह एक जनपद इटावा सहित प्रदेश के लिए भी बहुत ही गौरव का विषय रहा। राष्ट्रपति श्री द्रौपदी मुर्मू जी ने देश के विभिन्न प्रांतो से आए छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि,भारत देश को दुनियां भर में अग्रणी देश बनाने में हमारे सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है अतः आप सभी को निरंतर देश की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए प्रयासरत रहना चाहिए तथा जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते तब तक लगातार परिश्रम करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस विशेष उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक सतीश कुमार,प्रधानाचार्य कमल कुमार ,ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी बच्चों को हार्दिक बधाई दी।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price