Bharat News Today

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने किया प्रतिभा एवम अभिनंदन समारोह

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जनपद इटावा द्वारा डीवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में प्रतिभा एवम अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।समारोह में महासभा के पदाधिकारियों ने मुख्यअथिति सेवानिवृत डीआईजी (आइपीएस) डा हरीश कुमार ,अतिविशिष्ट अथिति प्राचार्य के के कालेज प्रो महेन्द्र सिंह,विशिष्ट अतिथि पूर्व महाधिवक्ता राजबहादुर एड,विशिष्ट अतिथि प्राचार्य पंचायत राज्य महिला महाविद्यालय प्रो श्याम पाल सिंह,विशिष्ट अतिथि पूर्व हाकी खिलाड़ी जमीरुद्दीन, कार्यक्रम अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि एवम राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत शिक्षक दीन मुहम्मद दीन का बुके भेंट कर,अंगवस्त्र एवम प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।इस मौके पर जनपद इटावा के 44 कालेजों के 214 मेधावी विद्यार्थियो ,जिनके अंक हाईस्कूल एवम इंटर में 80 प्रतिशत से अधिक थे उनको सम्मानित किया गया। समारोह में ग्रामीड परिवेश के कालेजों का अधिक प्रतिनिधित्तव रहने के साथ साथ पिछड़े ,दलित एवम अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों की प्रतिभागिता अधिक रही। 50 से अधिक ऐसे व्यक्ति जिन्होंने जनपद इटावा में समाजसेवा या अन्य किसी क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया,उनको भी सम्मानित किया गया।

आईपीएस डा हरीश कुमार ने अपने विद्यार्थियो को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन की राह बहुत ही पथरीली एवम ऊबड़ खाबड़ है पर इससे घबराने की जरूरत नहीं है।क्योंकि कोशिश करने वाले की कभी हार नही होती । कठिन कुछ नही होता सिर्फ आपको अपने अंदर चिंगारी जलाने की जरूरत है।जीवन में कुछ भी असंभव नही है।आप लोग हाल में क्रिकेट खिलाड़ी मुहम्मद शमी का उदाहरण देख सकते है,जिसके ऊपर उसकी पत्नी ने मुकदमा किया,पिता का देहांत हुआ,देशद्रोह का आरोप लगा,कई बार आत्महत्या की सोचना।परंतु जनून से उसने पूरे वर्ल्ड कप सहित सेमीफाइनल में ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि आज शमी देश का हीरो है।इसलिए बच्चो कोई भी लक्ष्य असंभव नही है बस जनून को चिंगारी में बदलने की आवश्यकता है।पढ़ाई के साथ साथ कुछ समय अपने शरीर को भी देने की आवश्यकता है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है*। *प्राचार्य के के कालेज प्रो महेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थियो आपको अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसी के अनुरूप तैयारी करने की आवश्यकता है। हो सकता है इस दौरान आपको कुछ असफलता का भी सामना करना पड़े,तो घबराने की आवश्यकता नहीं है।बल्कि असफलताओं से सीखने की जरूरत है।लक्ष्य प्राप्त में जो भी कठिनाइयां या परेशानियां आ रही है उनको कंट्रोल कर आपको सीखना पड़ेगा।आपको तय करना होगा कि जितनी देर आप पढ़ रहे है,तो एकाग्र होकर ही पढ़ रहे या नहीं।जरूरी नहीं आप 4 घंटे लगातार पढ़े ।आप 40 मिनट या आधे घंटे ही पढ़े ।पढ़ने के समय कोई भी डिस्टर्ब नहीं होना चाहिए।आपको अभी तैयारिया अपने लक्ष्य के अनुरूप ही करना चाहिए । समारोह को प्राचार्य पंचायत राज महिला महाविद्यालय प्रो श्यामपाल सिंह,पूर्व महाधिवक्ता राजबहादुर यादव एड,92 वर्षीय पूर्व हाकी खिलाड़ी जमीरुद्दीन, कार्यक्रम अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि एवम सेवानिवृत शिक्षक दीन मुहम्मद दीन ने भी संबोधित किया ।
इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक एवम जिला अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय
यादव महासभा प्रो शिवराज सिंह यादव ने अतिथियों ,आगंतुकों एवम डीवाइन पब्लिक स्कूल के संस्थापक रामनरेश यादव का संबोधन द्वारा स्वागत एवम आभार प्रकट किया ।
समारोह का संचालन श्री चित्रगुप्त इंटर कालेज के प्रधानाचार्य उमेश यादव ने किया।समारोह में चित्रगुप्त इंटर कालेज की छात्रा सुहानी ने रानी लक्ष्मीबाई के गाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।समारोह में डा रामनरेश यादव,वीरेंद्र सिंह यादव,मुनेश यादव, डा आनंद कुशवाह, डा सुनीता यादव, डा सरोज यादव,विपिन कुमार राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी , डा रामयश सिंह यादव, डा ओमकार सिंह,शिक्षक संघ अध्यक्ष विनोद यादव , डा धर्मेन्द्र यादव, उदयभान सिंह यादव,जगदीश यादव,डा ब्रजेश यादव ,मेधावृत आचार्य,संतप्रकाश,नंदकुमारयादव,संजीव यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

प्रो शिवराज सिंह यादव
कार्यक्रम संयोजक/अध्यक्ष,
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ,जनपद इटावा


इटावा से सोहिल खान कि रिपोर्ट में

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price