गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र में गंगा नदी के पास तीन दिन पहले एक व्यक्ति का सिर कटा हुआ शव मिला था।पुलिस ने देर रात उसकी पहचान साकिब के रूप में की थी।साकिब पंचर बनाता था।इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी को बीती रात हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कमर पुत्र मोहम्मद नजीर के रूप में की है जो बिहार के बैशाली जिले के तीसीऔता का रहने वाला है।आरोपी मृतक साकिब का भांजा बताया जा रहा है।
पुलिस टीम पर की फायरिंग
बीती रात पुलिस द्वारा करंडा और मैनपुर में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की हत्या का आरोपी बिहार भागने के फिराक में है। सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद पुलिस को एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखी।पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया तो वह गोसनदेपुर की तरफ भागने लगा। वहीं पुलिस से घिरता देख बदमाश ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की इस कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
मुठभेड़ में घायल
घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। यहां पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने मामा की लड़की से प्यार करता था, लेकिन मामा साकिब इसका विरोध करते थे। मामा को रास्ते से हटाने के लिए वह 25 नवंबर को उन्हें विश्वास में लेकर करंडा क्षेत्र में ले गया। वहीं पर उसने मामा की गला रेत कर हत्या कर दी और लाश को नदी के किनारे फेंक दिया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा, तीन कारतूस, एक पल्सर बाइक बरामद हुई है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त की गई चापड़ भी बरामद हुई है।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist