Bharat News Today

विदेशी पक्षियों से गुलजार हुई यह सेंचुरी, रंग-बिरंगे परिंदों को देखकर मन हो जाएगा खुश

मेरठ।अगर आप भी पक्षियों के प्रेमी हैं और विदेशी पक्षियों का दीदार करना चाहते हैं तो ऐसे सभी पक्षी प्रेमियों के लिए यह समय काफी अच्छा है।मेरठ से 40 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर सेंचुरी में विदेशी और देशी-पक्षियों की अनोखी चहल-पहल देखने को मिल रही है।इससे आपके दिल को काफी सुकून मिलेगा,क्योंकि यहां पर अभी तक आपने जिन पक्षियों का किताबों में दीदार किया है।वह सभी पक्षी यहां पर आपको चहल-पहल करते हुए नजर आएंगे।

बता दें कि सर्दियों के मौसम में हजारों किलोमीटर दूर की यात्रा करते हुए प्रवासी पक्षी हस्तिनापुर सेंचुरी में पहुंचते हैं।क्योंकि यहां हस्तिनापुर में गंगा पांच जिलों से मिलती है।ऐसे में मेरठ से संबंधित क्षेत्र हस्तिनापुर में इन पक्षियों का दीदार करना चाहते हैं।वह सभी भीमकुंड, मखदुमपुर और जलालपुर के पास पहुंच सकते हैं। जहां प्रवासी पक्षियों की अठखेलियां देख सकते हैं।इसके लिए वन विभाग द्वारा विशेष रूप से व्यवस्था भी की गई है,जिससे कि जो भी टूरिस्ट वहां घूमने आएं उन्हें भी किसी प्रकार की समस्या ना हो।साथ ही जो प्रवासी पक्षी वहां चहल-पहल कर रहे हैं।उन्हें भी कोई परेशान न करें।

हस्तिनापुर सेंचुरी की बात की जाए तो तोस्पून बिल,सारस क्रेन, इंडियन स्कीमर, ब्लैक नेक्ड, स्टोक, यूरेशियन कलीव,सुर्खाब ,ऑस्ट्रेलिया सारांश, ब्लैक विंगड, स्टिल्ट विदेशी पक्षियों के साथ विभिन्न प्रकार के भारतीय पक्षी आपको देखने को मिलेंगे।सर्दियों के मौसम में सात समुंदर पार करते हुए विदेशी पक्षी भी हस्तिनापुर सेंचुरी में पहुंचते हैं जो की अक्टूबर से मार्च तक रहते हैं,जिनको देखकर आपको काफी अच्छा लगेगा क्योंकि 300 से अधिक प्रकार की प्रजाति अब तक हस्तिनापुर पहुंच चुकी है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price