रिपोर्ट शिवम दुबे इटावा। विज्ञान भारती, एनसीईआरटी तथा राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद भारत सरकार द्वारा आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन कार्यक्रम के राज्य स्तरीय विज्ञान कैंप में जो कि लखनऊ के जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल गोल्फ सिटी में आगामी 3 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है, उसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के छात्र अरिहंत जैन (कक्षा 7) एवं रिशित अग्रवाल (कक्षा 9) जनपद इटावा से प्रतिभा करेंगे । उक्त जानकारी देते हुए प्रिंसिपल भावना सिंह एवम डीपीएस के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष एवम विद्यार्थी विज्ञान मंथन के जिला संयोजक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि,कि पूरे प्रदेश से इस राष्ट्रीय परीक्षा में प्रत्येक वर्ग से मात्र 20 छात्रों का ही चयन किया जाता है यह राष्ट्रीय परीक्षा बढ़ते भारत के बच्चों के लिए विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने तथा भविष्य के वैज्ञानिक तलाशने हेतु विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाने वाली भारत की सबसे बड़ी डिजिटल परीक्षा भी है। यह परीक्षा विगत 29 अक्टूबर 30 अक्टूबर एवम 5 नवम्बर को पूरे भारत में ऑनलाइन आयोजित की गई थी जिसके बाद इसके परिणाम घोषित किए गए थे । अब इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए आयोजित होने वाले कैंप में प्रत्येक कक्षा के दो विद्यार्थियों का चयन इसी कैंप से किया जाएगा। गर्व का विषय यह भी है कि,जिला स्तर पर चयनित इस मेरिट लिस्ट में चयनित हुए कुल 20 बच्चों में से 6 बच्चे दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के ही छात्र है जिनमे से अरिहंत जैन, रिशित अग्रवाल के साथ आदित्य धनराज निगम, श्रेयांश धनगर, उदित यादव, हर्षवर्धन यादव सभी ने जिला स्तर पर प्रतिभाग किया था जिनमे से अब छात्र अरिहंत जैन और रिशित अग्रवाल राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist