Bharat News Today

अब बब्बर शेर केसरी की मौत सफारी पर छाया काला साया, सफारी पार्क इटावा

डॉ आशीष त्रिपाठी. इटावा 02 दिसम्बर। इटावा सफारी पार्क, इटावा में बब्बर शेर प्रजनन केंद्र में जन्मा बब्बर शेर केसरी दिनांक 25.04.2023 से लगातार ही अस्वस्थ चल रहा था, जिसके उपचार में सफारी पार्क की चिकित्सा टीम एवं प्रशासनिक टीम अनवरत लगी रही। पिता मनन एवं माॅ जेनिफर के संतान केसरी का जन्म 15 अप्रैल 2020 को इटावा सफारी पार्क, इटावा में ही हुआ था। उक्त बब्बर शेर का दिनांक 25.04.2023 से पूंछ के घाव का उपचार किया जा रहा था। जिसका अथक उपचार सफारी पार्क के पशु चिकित्सकों एवं अन्य संस्थानों के विषेशज्ञ चिकित्सकों की सलाह पर किया जा रहा था। दिनांक 09.05.2023 को लगातार रक्तश्राव होने की दशा में चिकित्सकों के विचार विमर्श के उपरांत बब्बर शेर केसरी के पूछ की सर्जरी की गयी। उसके उपरांत केसरी के पिछले पैरा में ड्रेगिंग देखी गयी। तत्समय से लगातार विशेषज्ञों के परामर्शानुसार उपचार जारी रहा किंतु उसका स्वास्थ्य लगातार ही गिरता जा रहा था। इसी क्रम में आज दिनांक 02.12.2023 को सांय लगभग 07.10 बजे बब्बर शेर केसरी का देहांत हो गया । उक्त बब्बर शेर केसरी का शव विच्छेदन एवं अन्य आवश्यक जांचों हेतु आई.वी.आर.आई. बरेली भेजा गया है। सफारी प्रशासन इस घटना से अत्यन्त आहत है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price