Bharat News Today

सीएम योगी ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा- सबसे बड़े लोकतंत्र में रहा अहम योगदान

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डाक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर राजधानी लखनऊ के कैसरबाग के ग्लोब पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।इस दौरान सीएम ने कहा कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद महान स्वतंत्रता सेनानी थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में चले आंदोलन में उन्होंने अनुयाई के रूप में पग-पग पर नेतृत्व प्रदान किया। स्वतंत्रता के बाद जब संविधान निर्माण का काम होना था तो उनकी अध्यक्षता में ही आगे की कार्रवाई आरंभ की गई थी।डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को सबसे बड़े लोकतंत्र का संविधान बनाने का अवसर प्रदान हुआ।

सीएम योगी ने कहा कि तत्कालीन सरकार के विरोध के बाद भी सोमनाथ मंदिर के कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया था। यही नहीं प्रयागराज से उन्हें बहुत लगाव था उनके हृदय में प्रयागराज बसता था। किले में राष्ट्रपति का सूट आज भी है यहां जाएंगे तो उनकी स्मृतियां देख सकेंगे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price