Bharat News Today

राजकीय इंटर कालेज में कोग्रेड की 6 दिवसीय तकनीकी कार्यशाला शुरू

इटावा। तकनीकी शिक्षा के नवीन स्टार्टअप कोग्रेड के सहयोग, प्रधानाचार्य डॉ दीपक कुमार सक्सेना के कुशल दिशा निर्देशन, कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुशील पोरवाल की देखरेख एवम प्रवक्ता विनोद कुमार पाल के संयोजकत्व में राजकीय इंटर कालेज,इटावा में 6 दिवसीय एरोमॉडलिंग कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला के प्रथम दिवस में कक्षा 9 से 12 के बच्चों को एरोमोडलिंग के सिद्धांत, कार्य प्रणाली के साथ पूर्व इतिहास और वर्तमान तकनीकी से परिचय कराया गया।
कार्यशाला के प्रथम दिवस में ट्रेनर के रूप में कानपुर आईआईटी से पधारे साहिल और उज्ज्वल ने बच्चों को एरो स्पेस साइंस की बेसिक तकनीकियों से रूबरू कराया। बच्चों ने भी बड़ी ही रुचि से सभी तकनीकी बातों को सीखा और समझा और विषय से संबंधित अपनी जिज्ञासा के सवाल एक्सपर्ट से पूछे। इस अवसर पर कोग्रेड स्टार्टअप के फाउंडर सौरभ यादव सहित कोग्रेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ आशीष त्रिपाठी एवम शिक्षकगणों में श्रीमती रीना कुमारी, विमलेश, श्वेता अग्निहोत्री, कंचन, मंजू पाल,प्रमोद कुशवाहा,सचिन जैन, सुशील मोहन, चंद्रपाल यादव, जय कुमार गुप्ता, राजीव यादव, गौरव यादव सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price