Bharat News Today

फ़ातिमा ज़हरा चाहने वालों को जहन्नुम से निजात दिलाएंगी

इटावा। शहज़ादी फ़ातिमा ज़हरा की शहादत पर पांच दिवसीय मजलिसों के तहत शरीफ मन्ज़िल सैदबाड़ा में राहत अक़ील की ओर से दूसरी मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस का शुभारंभ सलीम रज़ा, तसलीम रज़ा, तहसीन रज़ा ने सोजख्वानी से किया।
मजलिस में मौलाना अनवारुल हसन जैदी इमामे जुमा इटावा ने तकरीर करते हुए कहा कि अल्लाह ने मौला अली और शहजादी फ़ातिमा जहरा के घर को बुलन्दी अता की। शहजादी अल्लाह की खास कनीज़ हैं। अल्लाह ने इनको अपने खास नूर से पैदा किया। शहजादी फ़ातिमा जहरा का पैगाम औरतों के लिए पर्दे का है। शहजादी को उनका हक नहीं दिया गया। उनके हक में किसी ने गवाही भी नहीं दी। फ़ातिमा जहरा अपने बेटे इमाम हुसैन के चाहने वालों की कयामत में मदद करेंगी। रसूल फरमाते हैं मेरी बेटी कायनात में सबसे अजीम हैं। मेरी बेटी चाहने वालों को जहन्नुम से निजात दिलाएगी। एहलेबैत निजात की कश्ती और हिदायत का चिराग हैं। रसूल अल्लाह के जमाने मे उनकी बेटी का लोग बहुत एहतराम करते थे लेकिन रसूल के बाद दुश्मनों ने शहजादी फ़ातिमा जहरा पर बहुत जुल्म ढाये। उनके घर मे आग लगा दी गई। श्री जैदी ने घटिया अज़मत अली इमाम बारगाह में स्व. मसी रज़ा के चालीसवें की मजलिस में भी तकरीर की। मजलिस में आसिफ रिज़वी अश्शू, सलमान रिज़वी, अशहर कादरी ने कलाम पेश किए। मजलिस में हाजी कमर अब्बास नक़वी, हाजी अरशद मरगूब, शावेज़ नक़वी, मो. मियां, मो. अब्बास, हसन अब्बास, राहत हुसैन रिज़वी, तनवीर हसन, मो. जुनैद, मो. राशिद, मो. शाहिद, सुहेल अली, खुशनसीब, ताजदार हुसैन, नजमुल हसन, अली साबिर, दबीरुल हसन, सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

रिपोर्टर
ज़ाहिद वारसी इटावा

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price