Bharat News Today

कला कौशल का पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में शामिल हुए 2000 से अधिक प्रतिभागी राष्ट्रीय प्रतीकों व सामाजिक संदेश के साथ बच्चों ने दिखायी जागरूकता

रिपोर्ट शिवम दुबे इटावा महोत्सव पंडाल में शुक्रवार को कला कौशल एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम में जिले के 107 विद्यालयों के 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता के अलग-अलग वर्गों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया और प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश, विशिष्ट अतिथि डीआईओएस मनोज कुमार सिंह, बीएसए राजेश कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह व कार्यक्रम संयोजक सीबीएसई सिटी कॉर्डिंनेटर डॉ. आनंद ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया। मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश जज चवन प्रकाश ने कहा कि सभी छात्र देश के भविष्य हैं और बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना भी जरूरी है, तभी बौद्धिक विकास संभव होता है। उन्होंने अभिभावकों व शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों में नैतिक ज्ञान भी आवश्यक है हमें अपने से बड़ों व कानून का सम्मान करना चाहिए। अपने अधिकारों का कर्तव्यों का उचित पालन करना चाहिए, निष्पक्ष कार्य करने से अधिकार भी मजबूत होते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्धारण के कर्ताधर्ता होते हैं इसलिए उन्हें दृढ़ता के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास की सोच विकसित करनी चाहिए। शिक्षण संस्थानों में शिक्षक की भूमिका मेरुदंड के समान है और उन पर भविष्य निर्माता की भी जिम्मेदारी होती हैं। उन्होंने अभिभावकों का आवाहन करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को शैक्षणिक उन्नयन के साथ आगे बढ़ाने में योगदान दें। उन्होंने बच्चों को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी। विशिष्ट अतिथि डीआईओएस मनोज कुमार ने कहा कि इतने बड़े पंडाल में इतनी अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं ने कला कौशल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके यह सुनिश्चित कर दिया है कि इटावा में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, और उन्हें जब इटावा महोत्सव जैसा मंच और पंडाल मिलता है तो वह निखर कर सामने आती हैं। उन्होंने कहा कि आपके नैतिकतावान व संस्कारवान होने से समाज में बहुत सम्मान मिलता है। उन्होंने इसके लिए कार्यक्रम संयोजक निदेशक प्रधानाचार्य संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल डॉ. आनंद को बधाई दी। कार्यक्रम अध्यक्ष इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व डीन डॉ. देवेंद्र सिंह ने बच्चों को शुभाशीष देते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि विज्ञान मेले के बाद इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने कला कौशल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके यह सिद्ध कर दिया है कि इटावा महोत्सव प्रतिभाओं को आगे लाने का एक सुनहरा माध्यम है, और यह इटावा के लोगों का सौभाग्य है कि उन्हें इस प्रकार के मंच और आयोजन में हिस्सा लेने का मौका मिलता है। प्रतियोगिता के शिशु वर्ग में भारत का राष्ट्रीय ध्वज व प्राइमरी वर्ग में पत्तियों सहित फलों का राजा आम, जूनियर वर्ग में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, माध्यमिक वर्ग में सड़क दुर्घटना कारण और निवारण, स्नातक वर्ग में मेरी माटी मेरा देश, परास्नातक वर्ग में आपका मतदान लोकतंत्र की जान जबकि स्वतंत्र वर्ग में असली चित्रण को छोड़कर इच्छा अनुसार सामाजिक विषयों पर चित्र बनाने की अनुमति दी गई। प्रतियोगिता के प्रारम्भिक वर्ग में सभी छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज बनाकर भारत माता की जय के उद्घोष के साथ जब पंडाल में हाथ ऊपर करके तिरंगा फहराया तो मानो देशभक्ति की अनुपम छटा देखने को मिली। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका वरिष्ठ चित्रकार वीरेंद्र जैन, यामिनी, मानसी व डॉ राजीव चौहान ने निभाई। कार्यक्रम संयोजक निदेशक प्रधानाचार्य संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल डॉ आनंद ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शॉल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक आदि का भी धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ग में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं की अधिक संख्या के चलते प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों के अतिरिक्त सभी वर्गों में विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल दो दिव्यांग छात्रों समीर खान व अरसलान हसन को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य विजयनारायण सिंघल सुरेश अरोड़ा रमाशंकर चौधरी, चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेंवरा के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य मनोज कुमार, मनोज एम एस, अभिषेक सक्सेना, सुनील दत्त अवस्थी, असरा अहमद, डॉ. प्रदीप पाण्डेय, सहोदय सेक्रेटरी अनूप मिश्रा, भावना सिंह, जेपी सिंह, कमल कुमार, सौरभ दुबे, रितु यादव, स्वाति दुबे, शिवम आनंद समेत बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चित्रा परिहार ने किया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price