Bharat News Today

सफारी के एक और शेर बाहुबली की बीमारी के चलते हुई मौत

इटावा, 26 दिसम्बर। इटावा सफारी पार्क में बाहुबली नामक बब्बर शेर मेगा कोलन नाम बीमारी से लगभग डेढ़ वर्ष से ग्रसित था। जिसका इलाज मथुरा वेटनरी कालेज के विषेषज्ञ डा0 आर0पी0 पाण्डेय एवं डा0 मुकेश श्रीवास्तव के परामर्श के अनुसार लगातार इलाज चल रहा था। समय-समय पर एनिमा देकर फीकल भी पास कराया जा रहा था तथा अन्य आवश्यक दवायें भी दी जा रही थी। दिनांक 10.11.2023 से उपरोक्त शेर को फीकल पास करने में कठिनाई और बढ़ गयी तथा उसके द्वारा भोजन भी पूर्ण मात्रा में नहीं लिया जा रहा था। सही ढ़ग एवं समय से फीकल पास न होने के कारण दिनांक 23.11.2023 को पिछले पैरों से खड़े होने में असमर्थ दिखा, जिसका उपचार प्रारम्भ किया गया परन्तु दिनांक 24.11.2023 से वह लड़खड़ाकर चलने लगा। दिनांक 26.11.2023 से वह पिछले दोनों पैरो से पैरालाइज हो गया। विषेषज्ञों की सलाह पर लगातार उपचार किया जाता रहा परन्तु उपरोक्त बब्बर शेर अपने पिछले पैरो पर खड़ा नहीं हो पाया। दिनांक 07.12.2023 को सफारी पार्क के पशु चिकित्सालय में स्थानान्तरित किया गया तथा उसके उपचार हेतु विषेषज्ञ परामर्श हेतु डा0 पावडे आई.वी.आर.आई बरेली, डा0 आर0पी0 पाण्डेय एवं डा0 मुकेश श्रीवास्तव मथुरा वेटरनरी कॉलेज, डा0 नासिर कानपुर प्राणी उद्यान कानपुर, डा0 आर0के0 सिंह पशुपालन विभाग, डा0 उत्कर्ष शुक्ला लखनऊ प्राणि उद्यान, डा0 इलैया राजा वाइल्ड लाइफ एसओएस आगरा, डा0 गौरव श्रीवास्तव पूर्व चिकित्सक इटावा सफारी पार्क, सफारी पार्क के सलाहकार/गुजरात सरकार के सेवानिवृत्त वरिष्ठ पशु चिकित्सक डा0 सी0एन0 भुवा का सहयोग लिया जा रहा था। पिछले एक माह से उक्त शेर की स्थिति अत्यधिक नाजुक थी। विगत कुछ दिनों से उसके द्वारा पूर्णतया भोजन ग्रहण करना बंद दिया गया था तथा कल से एक ही स्थिति में ही लेटा हुआ था। आज दिनांक 26.12.2023 को सांय लगभग 06.15 बजे पर चिकित्सा के दौरान बब्बर शेर की मृत्यु हो गयी। उक्त बब्बर शेर का पोस्टमार्टम आई.वी.आर.आई बरेली के विषेशज्ञों एवं अन्य पशु चिकित्साधिकारियों के पैनल द्वारा कराया जायेगा।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price