Bharat News Today

जूनियर वर्ग में देहली पब्लिक स्कूल और सीनियर वर्ग में सेंट मैरी इण्टर कालेज ने क्विज कान्टेस्ट में मारी बाजी

इटावा महोत्सव के तत्वाधान में वृहस्पतिवार दिनांक 28.12.2023 को नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स केसंयोजन में क्विज कान्टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन प्रदर्शनी पण्डाल में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि डॉ0 अनिल पटेल (आई.एफ.एस.-डायरेक्टर लायन सफारी, इटावा), विशिष्ट अतिथि श्री राजेश वर्मा उपजिलाधिकारी भर्थना ए.डी.आई.ओ.एस डा. मुकेश यादव, डी.पी.एस. प्रधानाचार्या श्रीमती भावना सिंह, श्रीमती पूनम शर्मा और कार्यक्रम संयोजक एवं प्रधानाचार्य नारायन कॉलेज डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा तथा विभिन्न विद्यालयों से आये हुए प्रधानाचार्य के द्वारा माता सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ0 अनिल पटेल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को क्विज कम्पटीशन का महत्व बताया।


प्रतियोगिता दो वर्गा जूनियर तथा सीनियर वर्ग में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 24 और सीनियर वर्ग में 22 टीमों ने प्रतिभाग किया। नारायन कालेज ने पारदर्शिता बनाये रखने के लिए प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि नारायन कालेज ने क्विज कान्टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया।

जूनियर वर्ग में प्रतियोगिता 5 राउण्ड में आयोजित की गई। प्रथम लिखित राउण्ड से बेस्ट 4 टीमों को सेलेक्ट किया गया जिसमें कि जूनियर वर्ग में डी.पी.एस., पुलिस मार्डन स्कूल, इस्लामिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज व सन्त विवेकानन्द पब्लिक स्कूल का चयन हुआ, जिसमें से डी.पी.एस. ने प्रथम, पुलिस मार्डन स्कूल ने द्वितीय एवं सन्त विवेकानन्द पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सीनियर वर्ग में लिखित राउण्ड में बेस्ट 4 टीमों का चयन किया गया। जिसमें सेंट पीटर स्कूल, पुलिस मार्डन स्कूल, सेंट मैरी इण्टर कालेज, व सन्त विवेकानन्द का चयन हुआ। सीनियर वर्ग में सेंट मैरी इण्टर कालेज ने प्रथम, सेन्ट पीटर्स इण्टर कॉलेज ने द्वितीय व पुलिस मार्डन स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। देहली पब्लिक स्कूल को जूनियर वर्ग में और सेंट मैरी इण्टर कालेज को सीनियर वर्ग में विजेता घोषित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य, नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता एक माइण्ड गेम है जो प्रायः विभिन्न विषयों के ज्ञान के मूल्यांकन में प्रयोग किया जाता है क्विज में प्रतिभाग करने से मानसिक विकास तीव्र होता है। हमारा यह सतत् प्रयास रहेगा कि प्रत्येक छात्र व छात्रा अपने आने वाले भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने विद्यालय व माता-पिता को गर्व की अनुभूति कराएं। इस प्रकार की प्रतियोगिता आगे विभिन्न परीक्षाओं में सफलता के लिये बहुत उपयोगी होती है।

कार्यक्रम में डॉ0 संजय शर्मा प्रधानाचार्य सनातन धर्म इण्टर कॉलेज व प्रधानाचार्य परिषद अध्यक्ष, डॉ0 कमल कुमार प्रधानाचार्य सुदिति ग्लोबल एकेडमी, श्री मनोज एम.एस. प्रधानाचार्य डिवाइन लाइट, डॉ0 उमेश यादव प्रधानाचार्य चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज, पान कुंवर इण्टरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ0 कैलाश यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल कॉर्डिनेटर उरूसा रिज़वान एवं डिजिटल प्रसारण स्कूल एच.आर. वंशिका सिंह व कम्प्यूटर अध्यापक एंजिल तोमर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
द्वारा

डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा
प्रधानाचार्य
नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स, इटावा

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price