Bharat News Today

लाभांश की मांग पूरी न होने से राशन डीलर कल से हड़ताल पर रहेंगे

इटावा / अन्य प्रदेशों की भांति यूपी के कोटेदारों के लाभांश वृद्धि की मांग को लेकर प्रदेश के समस्त संगठनों के आह्वान पर अनिश्चितत कालीन हड़ताल को लेकर उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद ने ज्ञापन दिया “ज्ञापन में कहा गया है कि यूपी के राशन दुकानदारों का काफी समय से अन्य प्रदेशों की भांति लाभांश वृद्धि की मांग की जा रही है।

हरियाणा में 200 रुपये प्रति कुंतल, गोवा में 200 रुपये प्रति कुंतल, दिल्ली में 200 रुपये प्रति कुंतल, महाराष्ट्र में 250 रुपये प्रति कुंतल, उत्तराखण्ड में 180 रुपये प्रति कुंतल, राजस्थान में 20 हजार रुपये प्रति कुंतल मानदेय दुकानदार को दिया जा रहा है जबकि उत्तर प्रदेश में अभी तक 90 रुपये प्रति कुंतल लाभांश दिया जा रहा है। इसलिए उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद, आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर फेडरेशन, आदर्श कोटेदारों वेलफेयर एसोसियशन ने मिलकर एक जनवरी 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया है। ज्ञापन देने वालों में उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर प्रजापति, जिलाध्यक्ष महेश बाबू, महिला प्रदेश सचिव दीपका गुप्ता सहित समस्त राशन दुकानदार शामिल रहे।
रिपोर्टर जाहिद वारसी इटावा

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price