Bharat News Today

सीएम योगी विकास कार्यों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे लता मंगेशकर चौक पर ली सेल्फी

अयोध्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को राम नगरी अयोध्या पहुंचे।सीएम ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में महाबली बजरंगबली का दर्शन पूजन किया।इसके बाद रामलला का दर्शन पूजन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को रामनगरी अयोध्या आ रहे है।पीएम के आने की तैयारियों व राम मंदिर के विकास कार्यों का जायजा लेने सीएम रामनगरी धाम पहुंचे। इसी बीच सीएम ने लता मगेंशकर चौक पर सेल्फी भी ली।सीएम की सेल्फी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है

सीएम ने लता मंगेशकर चौक ली सेल्फी

सीएम ने कुछ अधिकारियों के साथ सेल्फी स्टिक से लता मंगेशकर चौक पर पहुंच सेल्फी ली।यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में सीएम हंसते हुए कुछ अधिकारियों के साथ सेल्फी ले रहे हैं।सीएम ने अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक की,जिसमें कई विकास कार्यों पर बात की है। बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही अमृत भारत ट्रेन की भी सौगात जनता को देंगे

1400 से ज्यादा कलाकार लेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग

22 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी के इस दौरे को भव्यतम स्वरूप देने के लिए जोरदार तैयारी की गई है। सीएम योगी के निर्देश पर संस्कृति विभाग भी इस तैयारी में जुटा है। पीएम के आगमन पर शंख और डमरू वादन भी होगा। हवाई अड्डे से धर्मपथ, राम पथ होते हुए रेलवे स्टेशन तक कुल 40 मंचों पर लगभग 1400 से ज्यादा लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।

जानें शेड्यूल

पीएम मोदी रामनगरी अयोध्या दोपहर लगभग 11 बजकर 15 मिनट पर पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।साथ ही नई अमृत भारत ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी जनता को समर्पित करेंगे। दोपहर लगभग 12.15 बजे पीएम नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।जहां वह राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price