Bharat News Today

प्रदर्शनी में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के स्टाल का हुआ भव्य शुभारंभ

इटावा प्रदर्शनी में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के भव्य स्टाल का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी इटावा अभिनव रंजन श्रीवास्तव के द्वारा किया गया । इस विशिष्ट स्टाल को प्रदर्शनी के 113 वर्ष के गौरवशाली इतिहास में पहली बार देखकर आम जनमानस में खासा उत्साह दिखाई दिया। इस भव्य उद्घाटन में भारी भीड़ उपस्थित दिखाई दी। विदित हो कि,इटावा महोत्सव एवम् प्रदर्शनी के 113 वर्षो के पुराने इतिहास में यह प्रदर्शनी पहली बार लगाई गई है
स्टॉल पर आपदा जोखिम न्यूनीकरण के प्रचार प्रसार हेतु प्रशिक्षण की भी समुचित व्यवस्था की गई है। प्राधिकरण द्वारा जनमानस को राज्य सरकार द्वारा घोषित विभिन्न आपदाओं की जानकारियां उपलब्ध कराने के साथ साथ आपदा के समय में क्या करें क्या न करें के लिए विशेष एक स्टडी काउंटर भी लगाया गया है। जहा जिला आपदा विशेषज्ञ अवनीश दुबे द्वारा उन्हें आपदा प्रबंधन की अभूतपूर्व जानकारियां दी जा रही है।
प्रशिक्षण एवं आपदा प्रदर्शनी में आने वाले सभी आगंतुकों को आपदा प्रबंधन द्वारा आकर्षित करने के लिए लकी ड्रॉ कूपन की भी व्यवस्था भी की गई है, जिसमे आगंतुकों को स्टॉल पर निर्धारित समय अवधि तक प्रशिक्षण लेने के बाद उन्हें इस योजना में शामिल किया जा रहा है। लकी ड्रॉ के विजेताओं का चयन अंतिम दिवस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया जायेगा। आपदा प्रबंधन के स्टाल से आम जनमानस को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी इटावा ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा की इस अनूठी जन जागरूकता की शानदार पहल की जमकर तारीफ करते हुए जनपद के आम जनमानस को अधिक से अधिक संख्या में इस विशेष स्टाल पर आकर आपदा प्रबंधन से जानकारियां प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उक्त शुभारंभ कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा एसडीएम न्यायिक सदर मलखान सिंह, एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव, दैवीय आपदा लिपिक राना बेगम,जिला आपदा विशेषज्ञ इटावा अवनीश दुबे, दैवीय आपदा लिपिक निर्मला दुबे, तहसीलदार सदर,तहसीलदार सैफई,जसवंतनगर,ताखा,
चकरनगर,भरथना,प्रभारी तहसीलदार अशोक कुमार,अधिशाषी अधिकारी इ0 विनयमणि त्रिपाठी,ताखा एसडीएम देवेंद्र कुमार पांडेय,अवर अभियंता डी पी मित्तल,विजय कुमार सहित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इटावा द्वारा नियुक्त जनपदस्तरीय मास्टर ट्रेनर में सर्पदंश विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी, अच्युत कुमार त्रिपाठी (जिला स्काउट मास्टर),डॉ पीयूष दिक्षित (ब्लॉक स्काउट मास्टर) देवेंद्र सक्सेना प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट इटावा शिक्षिका रफिया बेगम
उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत अर्चना मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मधुर धुन के बैंड के साथ किया। वहीं आपदा प्रबंधन स्टाल के बाहर सुन्दर रंगोली का चित्रांकन शिक्षिका स्वीटी मथुरिया एवं उनकी टीम से कंचन राठौर,सीमा गोयल,रूपम सक्सेना ने किया। प्रदर्शनी में विभिन्न ब्लाक से आए सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं सहित विभिन्न राजस्व निरीक्षक भी मौजूद रहे। प्रदर्शनी में ग्रेविटेक इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली का विशेष सहयोग रहा। आम जन मानस को आपदा प्रबंधन से संबंधित पैंपलेट एवम पुस्तकों को स्टाल से निशुल्क वितरित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन जिला आपदा विशेषज्ञ अवनीश दुबे ने किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन ललित सक्सेना ऋषभ त्रिवेदी ने किया

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price