अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जबरदस्त उत्सव का माहौल है।आज सोमवार से रामनगरी अयोध्या में रामोत्सव शुरू होने जा रहा है। 24 मार्च तक चलने वाले रामोत्सव में देश और दुनिया के 35 हजार कलाकार शामिल होंगे।आज से रामकथा पार्क में राम कथा शुरू होने जा रही है। बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब 2 सप्ताह से भी कम समय बचा है।अभी से ही रामनगरी में उत्सव का माहौल है।
राममय हुआ देश
रामनगरी अयोध्या से लेकर देश के कोने-कोने से राम धुन सुनाई दे रही है।रामभक्त रामलला की भक्ति में डूब गए हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुने गए 121 पुरोहित रामनगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं।ये पुरोहित देश के हर कोने से बुलाए गए हैं।आज से रामनगरी अयोध्या में रामकथा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू होने जा रहा है।
आज से 24 मार्च तक रामनगरी अयोध्या में रामोत्सव का आयोजन होगा। आज से आध्यात्मिक नगरी काशी की तरह रामनगरी अयोध्या में भी सरयू तट पर आरती का आयोजन होगा। इस दौरान देश-विदेश के कलाकार अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। रामोत्सव के दौरान 35 हजार कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ ही चिन्मयानंद बापू जी महाराज, देवकीनंदन ठाकुर, साध्वी ऋतंभरा समेत कई दिग्गज कथावाचक राम कथा का गुणगान करेंगे।
आज से पहली कथा की शुरुआत
22 जनवरी को देशभर में उत्सव होगा। आज से पहली कथा की शुरुआत होने जा रही है, जो 14 जनवरी तक चलेगी। रामकथा पार्क के कागभुसुंडि मंच पर चिन्मयानंद बापू की कथा होगी। वहीं देश के दूसरे हिस्सों में भी लोग रामलला की भक्ति में डूबे हुए हैं। अहमदाबाद में इस साल काइट फेस्टिवल में भी रामलला छाए हुए हैं। यहां भी रामलला सबसे ऊपर हैं। लोग रामलला की पतंग बना कर आसमान में उड़ा रहे हैं। गुजरात के सीएम खुद भगवान रामलला की पतंग को उड़ा रहे हैं।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist