Bharat News Today

जीएसटी के खिलाफ लंबे संघर्ष के लिए तैय्यार रहें व्यापारी, मेरठ में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश नेतृत्व नें किया आह्वान

इटावा-मेरठ के वेस्टर्न यूपी चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री में आयोजित उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने व्यापारियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे जीएसटी विभाग के खिलाफ लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहें अन्यथा अपना व्यापार बंद कर कहीं नौकरी कर लें।
बैठक में इटावा से गये उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित नें जीएसटी को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जीएसटी लागू करते समय जिस प्रकार लोक-लुभावन बातें की गई थी आज सब कुछ उसके उलट हो रहा है। सरकार और जीएसटी विभाग के उत्पीड़न के चलते आज व्यापारी मजबूरी में ही अपनें बच्चों को व्यापार में लाना चाहता है,व्यापारी न तो किसी राजनीतिक दल के खिलाफ है और नहीं किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है देश की अर्थव्यवस्था के रीढ कहा जाने वाला व्यापारी किसी भी राजनीतिक दल के चुनावी एजेंडे में शामिल नहीं है। आज किसानों की, गरीबों की सब की बात होती है लेकिन किसी भी राजनीतिक दल द्वारा व्यापारियों के हित की कोई बात नहीं की जाती,ट्रक बस चालकों की हड़ताल के चलते सरकार को तुरंत बैकफुट पर आना पड़ा परन्तु ज्यादातर बरिष्ठ व्यापारी नेताओं के निजी स्वार्थों के चलते सरकार बदलते ही सत्ता समर्थक हो जानें के चलते व्यापारी और व्यापार बर्बाद हो रहा है ,
उक्त कार्यक्रम को महिला प्रदेश मंत्री श्रीमती सुशीला राजावत नें भी संबोधित किया, कार्यक्रम में इटावा जिले से प्रमुख रूप जिलामहामंत्री रिषी पोरवाल, जिलाकोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, इटावा महानगर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, महिला शहर महामंत्री रेनू शुक्ला आदि पदाधिकारियों नें भाग लिया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price