Bharat News Today

प्रकट भये हैं चारो भैया अवधपुरि बाजे बधइया – कौशल महाराज -श्री राम कथा के दूसरे दिन राम जन्मोत्सव पर जमकर िथरके श्रद्धालु

इटावा सम्पूर्ण राज्य में आनन्द मनाया जाने लगा। महाराज के चार पुत्रों के जन्म के उल्लास में गन्धर्व गान करने लगे और अप्सराएं नृत्य करने लगीं। देवता अपने विमानों में बैठ कर पुष्प वर्षा करने लगे। महाराज दशरथ उन्मुक्त हस्त से राजद्वार पर आए भाट, चारण तथा आशीर्वाद देने वाले ब्राह्मणों और याचकों को दान दक्षिणा दी। पुरस्कार में प्रजा-जनों को धन-धान्य तथा दरबारियों को रत्न, आभूषण प्रदान किए गए। चारों पुत्रों का नामकरण संस्कार महर्षि वशिष्ठ के द्वारा किया गया तथा उनके नाम रामचन्द्र, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न रखे गए। उक्त उदगार 550 वर्ष उपरांत अयोध्या में रामलाल मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आयोजित दिव्या प्रेम सेवा मिशन के प्रकल्पों को समर्पित श्री राम कथा में कथा व्यास आचार्य कौशल जी महाराज के द्वारा श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर व्यक्त किए गए उन्होंने आगे कहा किआयु बढ़ने के साथ ही साथ रामचन्द्र गुणों में भी अपने भाइयों से आगे बढ़ने तथा प्रजा में अत्यंत लोकप्रिय होने लगे। उनमें अत्यन्त विलक्षण प्रतिभा थी जिसके परिणामस्वरू अल्प काल में ही वे समस्त विषयों में पारंगत हो गए। उन्हें सभी प्रकार के अस्त्र-शस्त्रों को चलाने तथा हाथी, घोड़े एवं सभी प्रकार के वाहनों की सवारी में उन्हें असाधारण निपुणता प्राप्त हो गई। वे निरन्तर माता-पिता और गुरुजनों की सेवा में लगे रहते थे।उनका अनुसरण शेष तीन भाई भी करते थे। गुरुजनों के प्रति जितनी श्रद्धा भक्ति इन चारों भाइयों में थी उतना ही उनमें परस्पर प्रेम और सौहार्द भी था। महाराज दशरथ का हृदय अपने चारों पुत्रों को देख कर गर्व और आनन्द से भर उठ जाता

4 डिग्री पहुंचा परा श्रद्धालुओं की आस्था को नहीं डिगा सका श्री राम कथा मैं उमङ रही अपार भीड़
-कथा प्रेमी श्रद्धालुओं के लिए कथा पंडाल में लगे हीटर

इटावा इटावा का तापमान 4 डिग्री तक गिर जाने से भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आ रही है श्री राम कथा सुनने की बड़ी संख्या में भीड़ उमङ रही है हालांकि भीड़ को देखते हुए सदर विधायक सरिता भदोरिया ने श्रद्धालुओं के लिए हीटर की व्यवस्था कराई

काव्य संध्या 18 जनवरी को शाम 7:00 बजे

इटावा काव्य संध्या 18 जनवरी की शाम 550 वर्ष उपरांत अयोध्या में रामलला मंदिर की प्रार्थना के उपलक्ष में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वाधान में चल रही श्री राम कथा में श्री राम काव्य संध्या का आयोजन शाम 7:00 बजे किया जा रहा है

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price