Bharat News Today

विश्व हिंदू परिषद के 1 लाख 21 हजार दीपों जगमग़ाहट से इटावा बना अयोध्या-घर-घर दिवाली गली गली में जय श्री राम के नारों से राममय हुआ वातावरण

इटावा अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी के तत्वाधान में 1 लाख 21 हज़ार दीपो का दीपोत्सव पक्का तालाब पर 22 जनवरी सोमवार को शाम 5 से बजे मनाया गया

विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति इकाई द्वारा विशेष योगदान किया गया
  • इस दौरान अयोधया में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण भी बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया और बाद में भी प्राण प्रतिष्ठा की रॉर्डिंग पूरे समय दिखाई गई दीपोत्सव के लिए पक्का तालाब को चार भागों में बांटा गया जिसमें मातृशक्ति का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद नगर समन्वयक उर्मिला भदौरिया के नेतृत्व में श्री माता सीता वहिनी श्री माता उर्मिला वाहिनी श्री माता अनसूईया वाहिनी श्री माता अहिल्याबाई ने श्री माता लक्ष्मी वहिनी श्री माता शबरी वाहिनी श्री माता पद्मावती वाहिनी ने पक्का तलाव के आसपास आकृतियां गिरकर उन पर त्रिशूल श्री राम भारत माता की छवि अयोध्या में राम मंदिर की छवि बनाकर उसे पर दीप सजा जो आकर्षण का केंद्र रहे इससे पूर्व आयोजन समिति घर घर जाकर लोगो को अक्षत देकर दीपोत्सव के लिये आमंत्रित किया था था साथ ही लोगो से अनुरोध किया जाएगा कि लोग अयोध्या न जाकर अपने घरों में ही उत्सव मनाए और दीपोत्सव में शामिल हो आज पूरा शहर इटावा अयोध्या बन गया गली-गली में मंदिरों पर श्री सुंदरकांड पाठ आयोजित होते रहे सभी मंदिर सजाए गएविश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष देवर्षि द्विवेदी और उपाध्यक्ष अमित दीक्षित ने कहा कि ये बड़े हर्ष का विषय है कि 500 साल बाद भगवान राम अपने घर मे पधार रहे है और अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है ये सभी हिंदुयों के लिये गर्व का विषय है जिला संगठन मंत्री अभिषेक, जिला सहमंत्री सुनील शर्मा भानु मौजूद सहित तमाम स्वयंसेवक सुबह से ही जी जान से लग रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price