Bharat News Today

बिजली कंपनियों की रेटिंग में हुआ सुधार,अधिकतर कंपनियां बी ग्रेड में आईं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली कंपनियों ने अपनी रेटिंग में सुधार किया है।अधिकतर कंपनियां सी ग्रेड से बी ग्रेड में आ गई हैं। भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के उपक्रम आरईसी द्वारा जारी वित्तीय वर्ष 2022-23 की उपभोक्ता सेवा रेटिंग में उत्तर प्रदेश की तीन बिजली कंपनियां हैं। इसमें पूर्वांचल, मध्यांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 की तुलना में बिजली आपूर्ति में सुधार, नए संयोजन निर्गत करने में सुधार, त्वरित गति से उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान सहित अन्य सेवाओं में व्यापक सुधार किया गया है।

बता दें कि भारत सरकार द्वारा 2020-21 से बिजली कंपनियों में प्रतिस्पर्धा एवं सुधार की प्रवृत्ति को बढ़ाने की दृष्टि से प्रतिवर्ष बिजली कंपनियों की उपभोक्ता सेवा के आधार पर रेटिंग जारी की जाती है,जिसमें मुख्य तौर पर बिजली सप्लाई के घंटे, नए कनेक्शन निर्गमन में आसानी, भार वृद्धि/घटाना, सही बिल और समय पर बिल देना, बिजली बिल वसूली के लिए उपभोक्ताओं को सहूलियत देना, खराब मीटर बदलने सहित अन्य सेवाएं एवं निर्बाध ट्रिपिंग रहित बिजली आपूर्ति जैसे सूचक लिए गए हैं।वित्तीय वर्ष 2022-23 की रेटिंग में उत्तर प्रदेश की पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा शिकायतों के निस्तारण सहित अन्य सेवाओं में व्यापक सुधार कर सी श्रेणी से बी श्रेणी में स्थान बना लिया।मध्यांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा बिजली आपूर्ति, नए कनेक्शन निर्गमन सहित अन्य सेवाओं में व्यापक सुधार करते हुए सी श्रेणी से बी श्रेणी में स्थान बनाया। इसी तरह दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा बिजली आपूर्ति, नए कनेक्शन सहित अन्य सेवाओं में व्यापक सुधार कर सी श्रेणी से बी श्रेणी में स्थान बना लिया गया है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price