Bharat News Today

इस्लामिया कालेज में उल्लास से मना गणतंत्र दिवस समारोह प्रबंधक मो. अल्ताफ एवं प्रधानाचार्य गुफरान अहमद ने किया ध्वजारोहण

इटावा। एच. एम. एस इस्लामिया इंटर कालेज में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कालेज के प्रबंधक मो. अल्ताफ एवं प्रधानाचार्य गुफरान अहमद ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।

फोटो-01 गणतंत्र दिवस पर शपथ दिलाते प्रबन्धक मो. अल्ताफ व प्रिंसिपल गुफरान अहमद

प्रधानाचार्य गुफरान अहमद ने अध्यापकों सहित छात्रों को देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कहा इस्लामिया कालेज की एहमियत को समझना होगा डा. जाकिर हुसैन इसी कालेज में शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्रपति बने। छात्रों को शिक्षा पर विशेष रुचि लेनी होगी। प्रबन्धक मो. अल्ताफ ने कहा देश की आजादी में लाखों लोगों की कुर्बानी दी। बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण करनी होगी तभी देश में उनका नाम बुलन्दी पर दर्ज होगा। हम छात्रों के उत्थान के लिए सदैव तैयार रहेंगे। शिक्षक समी उद्दीन जुबैरी के निर्देशन में कालेज के छात्रों ने राष्ट्रीय गान के साथ सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा और विजय विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा तराने पेश किए। छात्रों ने गणतंत्र दिवस पर बेहतरीन वक्तव्य प्रस्तुत किये। समारोह का शिक्षक संचालन डा. कुश चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य साकिब अली, अनुशासन अधिकारी मो. अतीक, परीक्षा प्रभारी मो. जावेद, फ़ज़ल यूसुफ खान, एनसीसी प्रभारी शाहिद अख्तर, नाजिश इकबाल सहित समस्त शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price