Bharat News Today

चेयरमैन पुत्र ने गैस एजेंसी संचालक की बचाई जान निर्माणाधीन इटावा-कन्नौज हाईवे पर हुई दुर्घटना

भरथना,इटावा। निर्माणाधीन इटावा-कन्नौज हाईवे अन्तर्गत ग्राम माहनेपुर स्थित गैस रिफलिंग के निकट निर्माणाधीन पुलिया पर
बीती रविवार की रात्रि करीब 9 बजे इटावा से भरथना की ओर आ रही एक लग्जरी सिप्ट कार अनियंत्रित होते हुए दुर्घटना ग्रस्त होकर सड़क किनारे बने एक खड्डे में गिरकर पलट गई। जिसमें फसा कार चालक गैस एजेंसी संचालक राजीब पाल 38 बर्ष पुत्र महेश चन्द पाल निवासी ग्राम घमुरिया भरथना बुरी तरह से घायल हो गये। दुर्घटना के दौरान उक्त कार के पीछे कुछ दूरी पर इटावा से घर आरहे भरथना नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अजय कुमार उर्फ गुल्लू यादव के छोटे पुत्र व युवा समाजसेवी सार्थक यादव उर्फ छोटू ने जैसे ही कार को दुर्घटना ग्रस्त होते देखा, वे तत्काल अपने साथियों अरविंद यादव, गोलू तिवारी,सौरभ यादव सहित अपनी कार से निकल कर दुर्घटना ग्रस्त कार में फंसे गैस संचालक राजीव पाल के बचाव कार्य मे जुट गए।

चेयरमैन पुत्र सार्थक यादव उर्फ छोटू ने दुर्घटना ग्रस्त कार में फंसे राजीव पाल को जख्मी हालत में कार से निकाल कर बिना समय विताये राजीव पाल की जान बचाने के उद्देश्य से अपनी कार से इटावा पहुँचकर दिव्यांशी हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कराया,जिसके बाद चिकित्सकों ने घायल गैस संचालक राजीव पाल खतरे से वाहर निकाल लिया। चेयरमैन पुत्र सार्थक यादव छोटू के इस मानवतावादी सिद्धांत और समाजसेवी प्रयास की नगर में जमकर चर्चाएं हो रही हैं।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price