Bharat News Today

पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने पर विशाल वर्मा को अर्चना मैमोरियल परिवार ने किया सम्मानित

विशाल वर्मा को सम्मानित करतीं प्रधानाचार्य असरा अहमद।

इटावा। सत्र 2011 में इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र विशाल वर्मा ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर एसडीएम के पद पर नियुक्ति प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या असरा अहमद ने विशाल वर्मा को सम्मानित किया। विशाल वर्मा ने विद्यालय के छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा विद्यालय की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जैसे सामान्य ज्ञान की भारत जानो प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करता था। उन्होंने बताया कि आगामी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए उत्तर पुस्तिका में लेखन एवं शीर्षक को स्पष्ट लिखने तथा विषय की तैयारी के साथ साथ उसकी पुनरावृत्ति भी अत्यन्त आवश्यक है। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं ने भी प्रशासनिक प्रतियोगिता से सम्बन्धित प्रश्न पूछे। उन्हांेने बताया कि वह भी स्वंय भी हिन्दी मीडियम के छात्र रहे हैं यदि हिन्दी माध्यम के छात्र/छात्राओं को सही दिशा निर्देशन दिया जाए तो वह आईएएस और पीसीएस की परीक्षा में उत्कृट प्रदर्शन कर सकते हैं। निरन्तर अभ्यास, पुनरावृत्ति एवं लेखन पर विशेष ध्यान देने को कहा तथा हर विषय वर्ग के छात्र/छात्राओं को नीट एवं आई आई टी के अलावा प्रशासनिक परीक्षाओं में भी अवसर तलासने को प्रेरित किया। और यह भी बताया कि अपने माता-पिता एवं शिक्षक का हमेशा सम्मान करना और जीवन में अनुशासित रहना जरूरी है। विद्यालय के चेयरमैन विवेक यादव एवं प्रधानाचार्या असरा अहमद ने सभी शिक्षकों को उनकी मेहनत के लिए बधाई, बच्चों को आगे इसी प्रकार और अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाए दी। इस अवसर पर विद्यालय में प्रमोद कुमार, विवेक गुप्ता, कुशल पाठक, राहुल प्रताप, फैजान खान, गौतम प्रकाश शुक्ला, पी आर श्रीवास्तव, ताजीम खान, राधेश्याम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price