इटावा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज जो बजट पेश किया गया है उस पर समाजवादी पार्टी इटावा के जिलाध्यक्ष ने कसा तंज।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य (बबलू) ने कहा कि आज जो बजट पेश हुआ है वह केवल आंकड़ों की बाजीगरी है।उत्तर प्रदेश सरकार के बजट में कहीं भी यह नहीं बताया गया कि महंगाई से कितनी राहत मिलेगी।युवाओं को रोजगार मिलेगा या नहीं मिलेगा, मंडी और जीएसटी का दंश झेल रहे व्यापारियों के लिए क्या प्रावधान नये लाए जाएंगे।राज्य कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कई बार धरने दिए गए तो क्या इस बजट में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली होगी।
अभी हाल ही में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में जो 400 लाख करोड़ का इनवेस्टमेंट का दावा प्रस्तुत किया गया है उसे प्रदेश में कितने उद्योग लगे हैं।युवाओं के रोजगार पर व्यापार से संबंधित कौन-कौन सी नई योजनाएं प्रदेश सरकार लाएगी। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने बताया कि प्रदेश सरकार का यह बजट केवल मन लुभावना है और जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला है।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist