Bharat News Today

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के खाते सीज करने पर आज इटावा में आयकर विभाग के सामने बैठकर कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन

इटावा आयकर कार्यालय इटावा के सामने कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के खातों को फ्रीज करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव मोहम्मद राशिद ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार द्वारा बिना किसी वैद्य कारण के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के खातों को फ्रीज करके असंवैधानिक कदम उठाया है जिससे हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अखंडता पर गंभीर चोट की है इस अन्यायपूर्ण निर्णय के सामने हम आत्मसमर्पण नहीं करने वाले हैं।
धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा की अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के खातों को फ्रिज करना जिसमें क्राउड फंडिंग अभियान से जुड़े खाते भी शामिल हैं यह न केवल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वित्तीय स्थिति पर हमला है बल्कि हमारे महान लोकतांत्रिक मूल्यों पर एक जबरदस्त हमला है प्रमुख विपक्षी दल के कामकाज में बाधा डालना सत्ता के नशे में मदमस्त भाजपा सरकार की प्रतिरोध की भावना को प्रदर्शित करता है इस अन्यायपूर्ण निर्णय का मुकाबला हम मजबूती दृढ़ संकल्पता और अटूट भावना के साथ करेंगे।
शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा मोदी सरकार की इस हरकत न केवल हमें समान अवसर देने से वंचित करती है बल्कि उसका यह कृत्य उन लोकतांत्रिक मूल्यों पर कुठाराघात है जिन पर हमारा महान राष्ट्र खड़ा है ऐसे नाजुक मोड़ पर यह जरूरी है कि हम एकजुट हो और इस अलोकतांत्रिक कदम के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।
धरना प्रदेश में प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य कोमल सिंह कुशवाहा,करन सिंह राजपूत, वाचस्पतिदुबे, सत्य प्रकाश राजपूत, ललित दुबे,सुनीता कुशवाहा, सरला जाटव, मिथिलेश कुमारी,आसिफ जादरान,सचिन संखवार श्याम सिंह कुशवाहा, सतीश शाक्य,लालमन बाथम,मनीष मिश्रा,पंकज यादव,अंसार अहमद उमेश बाबू, कृपाराम राजपूत,अमित अग्निहोत्री,सूर्य शंकर दीक्षित,पुनीत पाठक, सोहेल खान,विजेंद्र सिंह यादव,असित यादव,शिवा ठाकुर,विकास कुमार, अल्तमश खान,अभिषेक मिश्रा,नितिन यादव,नितेश कुमार,कन्हैया शर्मा आदि लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price