Bharat News Today

खेत मे पानी लगाने गए सहायक अध्यापक की कुएं में गिरकर मौत हो गई,परिवार में मातम पसरा

इटावा/भरथना क्षेत्र अंतर्गत भिटारा (अदलीपुर) गांव निवासी पुष्पेंद्र यादव उर्फ टिल्लू (37) पुत्र स्व0 प्रताप सिंह हाल निवासी मोहल्ला गिरधारीपुरा कस्बा भरथना  मंगलवार की देर शाम अपने गांव भिटारा में स्थित खेत मे पानी लगाने गए थे,उसी दौरान खेत के पास ही बने कुएं में फिसलकर गिर गए।

ग्रामीणों के मुताबिक पुष्पेंद्र खेत पर पानी लगाए थे,फोन पर बात करने के दौरान वह खेत के पास ही बने कुएं के पास पहुँच गए,वही पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गए।

कुएं में गिरने के दौरान पुष्पेंद्र की चीख सुनकर आसपास खेत मे काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुँच गए और मसक्कत कर पुष्पेंद्र को कुएं से बाहर निकाला,सूचना पर मौके पर पहुँचे परिजन पुष्पेंद्र को  आनन फानन इलाज के लिए भरथना से इटावा स्थित निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर पीजीआई सैफई ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर थाना पुलिस द्वारा शव को जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा गया।

घटना से पत्नी पूजा देवी आदि परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है,मृतक एक पुत्री गारवी (6) समर प्रताप (5) को रोता बिलखता छोड़ गया।

मृतक पुष्पेंद्र यादव चौ0 जवाहर सिंह इंटर कॉलेज सुतियानी (ताखा) में वर्ष 2016 से सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थे

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price