Bharat News Today

ऑपरेशन मुस्कान#ऑपरेशन त्रिनेत्र
इटावा पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिग बालक को 24 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

सराहनीय कार्य-इटावा पुलिस
प्रेस नोट- दिनांक 23.02.24
ऑपरेशन मुस्कान#ऑपरेशन त्रिनेत्र
इटावा पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिग बालक को 24 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द ।
गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।*
संक्षिप्त विवरण
दिनांक 23.02.24  को राशिद पुत्र अनवर खां निवासी मेवाती टोला थाना कोतवाली जनपद इटावा द्वारा थाना कोतवाली पर उसके पुत्र द्वारा बिना बताये हुए घर से कही चले जाने के संबंध में सूचना दी गयी । जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 45/24 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेकर नाबालिग बालक की शीघ्र सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के तहत प्रदेश भर मे लगाये गये सीसीटीवी कैमरो की मदद ली गयी तथा गुमशुदा बालक की तलाश हेतु सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर प्रचार-प्रसार किया गया । पुलिस टीम द्वारा होटल, ढाबों, बस अड्डा तथा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की गई, काफी तलाश करने पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालक को लाइन सफारी गेट के पास से सकुशल बरामद किया गया तथा “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत कार्यवाही करते हुए उपरोक्त बालक उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
बालक को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा इटावा पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
बालक का नाम/पताः-   गुलाम वारिस पुत्र राशिद निवासी मेवाती टोला थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 14 वर्ष
पुलिस टीमः  निरी0 श्री विक्रम सिंह चौहान प्रभारी थाना कोतवाली जनपद इटावा,उ0नि0 श्री राजेश कुमार मौर्या, हे0का0 शमशुल हसन, म0का0 ललिता यादव ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price