Bharat News Today

मदरसा चिश्तिया अशरफुल उलूम में हुआ आजमाते कुरान व जश्ने दस्तारबंदी

इटावा-मदरसा चिश्तिया अशरफुल उलूम विशुन बाग गाड़ीपुरा में जलसा ऐ दस्तारबंदी हिफजुल कुरान का कार्यक्रम आयोजन किया गया कार्यक्रम को उस्ताद कारी उमर ने कुरान की तिलावत से शुरू किया मदरसे के तीन बच्चों ने कुराने पाक हिफ्ज करके मदरसे का नाम रोशन किया। जिसमे  मुकर्रे खुसूशी हजरत सैयद अब्दुस समद मियां साहब किबला चिश्ती आसताने आलिया समादिया फफूद शरीफ से तशरीफ़ लाए। हज़रत ने अपने खिताब में बयान किया और लोगों को पांच वक्त की नमाज़ अदा करने की हिदायत दी और हजरत अल्लामा मौलाना अमान उल्लाह अशरफी कोटा राजस्थान से तशरीफ़ लाये, हज़रत ने उलमाओं की ताजीम की मौलाना कमालुद्दीन अशरफी इमाम ईदगाह इटावा तशरीफ़ लाए । हज़रत ने बच्चों को कुरान सिखाने के लिए कहा।
जिन बच्चों ने हिजाब कुरान किया है मोहम्मद बिलाल चिश्ती, रानी बाग। मोहम्मद मोहसिन बसरेहर मोहम्मद। उवैस रजा बरेली शरीफ सभी हिफ्ज़ क़ुरान बच्चों को हजरत ने दुआओं से नवाजा और कामयाबी की दुआ दी मदरसे के नाज़मे आला अब्दुल वाजिद अशरफी साहब और उस्ताद कारी उमर  रजा बरकाती व मस्जिद मोहम्मदी के पेश इमाम हसीन अत्तरी  ने भी सभी बच्चों के लिए दुआ की जिसमें शहर के तमाम उलमा ए किराम तशरीफ़ लाए मौलाना जाहिद रजा, मौलाना शराफत अशरफी , मुहम्मद अहमद अकबरी, मौलाना फुरकान, मुफ्ती फरहान,एड.कलीम अख्तर अशरफी, अशफाक अशरफी, 
आदि लोग मौजूद रहे।
इटावा से अज़हरउददीन की रिपोर्ट

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price