रिपोर्ट- आनन्द पाण्डेय
इटावा। महेवा रविवार को यू पी समेत देश के अन्य सात राज्यों में सड़कों, हवाई अड्डों एवम अन्य जनहितकारी विकास कार्यो का देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा किया गया जिसका सीधा लाइव टेलीकास्ट कस्वा महेवा के पुराने चौराहे पर बड़ी सी स्क्रीन लगाकर दिखाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक मीनाक्षी चौहान मौजूद रही। वही आये हुए अतिथियों का जिला विकास अधिकारी श्रीकृषणा व ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिशाषी अभियंता संजीव कुमार वर्मा के द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया वहीँ जिले की आठ परियोजनाओं के लोकार्पण का पट हटाया गया जो कि 55.75 किलोमीटर की 45.96 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुई उन्हें श्रीशर्मा व मीनाक्षी चौहान द्वारा जिला विकास अधिकारी की मौजूदगी में किया जबकि प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी परियोजनाओ का लोकार्पण पूर्व से ही प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया। वही इस अवसर पर एन एच -2 से महेवा अछल्दा मार्ग, निवाड़ीकला से नगला मोतीराम तक, एन एच -2 से इकनौर तक, जसन्तनगर से कचोरा घाट वाया सिंघावली तक, ऊसराहार से कीरतपुर वाया बच्छरोही तक, केसरसई नावर से ऊसराहार मार्ग वाया कुबेरपुर तक, इटावा फर्रुखाबाद मार्ग से निवासई वाया तिसुआदेव तक, नगरिया सरावा से सुतियानी वाया बेलाहार ग्रामीण मार्ग तक सड़को का लोकार्पण किया गया। वही कार्यक्रम में बोलेते हुए मुख्य अतिथि श्री शर्मा जी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से न केवल प्रदेश का बल्कि देश का विकास डबल तेजी से हो रहॉ है हम सभी से चाहेगे कि आगामी चुनाव में एक बार फिर से मोदी सरकार का नारा दिया, उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो कि महिलाओं के सम्मान के लिए समर्पित है वह भारत को विकसित, सक्षम बनाना चाहते है।
उन्होंने यह भी कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के बल पर अबकी बार 400 पार का नारा सफल होगा। वही कार्यक्रम का संचालन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका मीनाक्षी चौहान द्वारा सफलता पूर्वक किया गया। वही कार्यक्रम में रोहित कुमार ए ई,ऋषि प्रताप सिंह जे ई ,सुरेंद्र सिंह जे ई, श्याम वरन राजपूत सहायक विकास अधिकारी पँचायत श्याम वरन राजपूत, जे ई महेवा सुखवीर सिंह ,लेखपाल महेवा सुधीर चौबे, सहित परसौली प्रधान धर्मेंद्र यादव, उझियानी प्रधान देवेंद्र दोहरे, बम्होरा प्रधान हरगोविंद पाल, बहेड़ा प्रधान प्रधान प्रतिनिधि सुरजन सिंह पाल, नागरीलोलपुर प्रतिनिधि सजंय तिवारी, वीरपुर प्रधान मनोज तिवारी, अनिल तिवारी, डीलर महेवा सुनील पाण्डेय सहित सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी बकेवर आर के शर्मा, चौकी प्रभारी महेवा मोहनवीर सिंह चौधरी, अहेरीपुर चौकी प्रभारी दयानन्द पटेल मय फोर्स मौजूद रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist