Bharat News Today

के के कालेज इटावा में एन. एस. एस.का सात दिवसीय विशेष शिविर हुआ प्रारंभ

इटावा के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन. एस. एस.) इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर (15-21मार्च 2024) का शुभारम्भ 15 मार्च को मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. रिपुदमन सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. महेन्द्र सिंह ,ग्राम प्रधान श्री सरवर सिंह,पूर्व प्रधानाचार्य मलखान सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा एन.एस.एस. गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्री मुरली कुमार ने विशेष शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. रिपुदमन सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा की सात दिवसीय विशेष शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों में सेवा भावना विकसित होगी।

वे समाज से जुड़ेंगे और उनकी कठिनाइयों से परिचित होंगे तथा उन्हें दूर करने में अपना सहयोग देंगे। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को स्वयंसेवकों के साथ साझा करते हुए बताया कि  एन.एस.एस. की देश में उस समय शुरुआत हुई जब यह समझा गया कि युवाओं को समाज से जोड़ने  की महती आवश्यकता है। देश में युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ अपने व्यक्तित्व को निखारने की भी आवश्यकता है। छात्र जीवन में व्यक्तित्व विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना एक बेहतर मंच है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन में एन.एस.एस. की स्थापना, उद्देश्य एवं समाज में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा समाज व राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को राष्ट्र सेवा का बेहतरीन मंच उपलब्ध कराती है। के. के. कालेज में पिछले कई सालो से एन.एस.एस. की गतिविधियां ठप्प थीं। काफी प्रयास के बाद पिछले ही वर्ष शासन से के. के. कालेज में इस इकाई को पुनः शुरू कराया गया है। इस सात दिवसीय विशेष शिविर से विधार्थी बहुत कुछ सीख कर जायेंगे। समाज में बहुत सी बुराइयां होती हैं ,जिनको दूर करने के लिए सरकार प्रयासरत रहती है, लेकिन जब तक लोगों की  सहभागिता इन कार्यक्रमों में नहीं होती है तब तक अपेक्षित परिणाम नहीं मिलते हैं ।आप सभी का दायित्व है कि आप पहले इन बुराइयों से अपने को दूर करें और इसके बाद आस पड़ोस के समाज को जागरूक करें। इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण हेतु अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन मुख्य अनुशासन अधिकारी प्रो. शिवराज सिंह ने किया। इससे पूर्व अतिथियों का शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर,प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्रो. उदयवीर सिंह, डॉ.सुशील वर्मा, डॉ.सुजीत कुमार, डॉ. हेम सिंह ओझा, डॉ.नीता पांडे, डॉ.नमिता पांडे, डॉ. संदीप,कार्यालय अधीक्षक श्री मधुसूदन सिंह ,पवन वर्मा , अवनीन्द्र मोहन वर्मा, आशीष पटेल, तरुण वर्मा, दीपांशु पटेल, उमेश आदि शिक्षक,कर्मचारी एवं स्वयं सेवक उपस्थित रहे। स्वयंसेवकों के द्वारा दोपहर भोजन के उपरांत श्रमदान का कार्य किया गया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price