इटावा आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरान्त आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन इटावा के डीटीयू में जिलाधिकारी इटावा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा की अध्यक्षता में समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित
कर संबंधित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश 17.03.2024 को आगामी लोकसभा निर्वाचन -2024 को निष्पक्ष,भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा
संजय कुमार की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन इटावा के डीटीयू सभागार में जनपद इटावा के प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी ।
इस मीटिंग में महोदय द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन -2024 से संबंधित समस्त अधिकारियों को मतदान को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व अन्य प्रशानिक एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist