इटावा डिवाइड लाइड स्कूल मे होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन डिवाइन लाइड के टीचर स्टाफ व प्रधानाचार्य प्रबंधक ने स्टाफ को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी
इस दौरान डिवाइन लाइड स्कूल के प्रबंधक रामनरेश यादव ने स्कूल स्टाफ के साथ होली मिलन का समारोह किया प्रबंधक राम नरेश यादव ने कहा कि होली खुशियों का त्यौहार है
और एक दूसरे के साथ रंग बांटने का त्यौहार है वाइस प्रिंसिपल ने कहा पुराने भेदभाव को भुलाकर होली का रंग लगाकर एक दूसरे के साथ खुशियां बातें इस दौरान स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist