Bharat News Today

आलू की बोरियों में छिपे 5 फीट लम्बे कोबरा को देख मचा हड़कंप सर्पमित्र डॉ आशीष ने किया कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू

इटावा । जनपद इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत के एल कोल्डस्टोर में लोडिंग के लिए रखी आलू की बोरियों में एक कोबरा सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया। खतरनाक कोबरा देख कर वहां कार्य कर रहे मजदूर अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आए । कोल्ड स्टोर के कर्मचारी साहब सिंह ने बताया कि, सबसे पहले उन्होंने ही उस कोबरा को आलू की बोरियों के पीछे बैठे हुए देखा था उस कोबरा को देखकर वहां काम कर रहे सभी मजदूर बेहद ही डर गए थे।
मजदूर जब बोरियों को ट्रॉली में चढ़ा रहे थे तब उसी समय एक 5 फीट लम्बा कोबरा सांप उन्हीं आलू की बोरियों के पीछे बैठा दिखाई दिया था । इसके बाद वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी से उनके स्नेक बाइट हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया गया और पूरी जानकारी दी गई। कुछ देर में ही मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर एवम महासचिव ओशन, सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने मौके पर जाकर उस खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा सर्प को बेहद ही सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर उसके प्राकृतवास में वन विभाग के दिशा निर्देशन में ले जाकर छोड़ दिया। मौके पर कोल्ड स्टोर के मजदूरों को जानकारी देते हुए सर्पमित्र डॉ आशीष ने बताया कि,यह लगभग 5 फीट लम्बा न्यूरोटॉक्सिक वेनमधारी स्पेक्टिकल कोबरा था जिसके काटने के बाद एक घंटे के अन्दर ही रोगी को एंटीवेनम का ड़ोज दिया जाना चाहिए जो कि जिला अस्पताल (मोतीझील) इटावा के इमरजेंसी वार्ड के कमरा नंबर 3 में   उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि, अभी तक उन्होंने जनपद इटावा में हजारों वन्यजीवों को सुरक्षित रेस्क्यू कर उन्हें जीवन दान दिया है साथ ही कई सैकड़ा लोगों की भी सर्पदंश के बाद अपनी व्यक्तिगत स्नेक बाइट हेल्पलाइन 7017204213 द्वारा जान भी बचाई है। विदित हो कि,जनपद इटावा में संस्था ओशन द्वारा पिछले कई वर्षों से विभिन्न स्कूलों में भी लगातार चलाए सर्पदंश जागरूकता अभियान का अब एक बड़ा असर हो चुका है कि, लोगों ने सर्पों को मारना भी छोड़ दिया है और सर्प दंश के बाद झाड़ फूंक कराना भी बन्द कर दिया है और अब जागरूकता के बाद सर्पदंश होने पर लोग सीधे ही जिला अस्पताल भी आने लगे है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price