Bharat News Today

इटावा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को 02 किलो 100 ग्राम गांजा और एक अवैध तमंचा दो जिंदा करतूस सहित किया गिरफ्तार

इटावा पुलिस ने 02.04.2024 01 गांजा तस्कर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 किलो 100 ग्राम गांजा( अनुमानित कीमत 55,000/- रुपये), 01 अवैध तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर के नेतृत्व में थाना बढ़पुरा पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही ।


           गिरफ्तारी/बरामदगी का संक्षिप्त विवरण
आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में अपराध/आपराधिक गतिविधियों एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 01.04.2024 को थाना बढ़पुरा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत यमुना पुल तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करके अभियुक्त दीपांशु उर्फ गब्बर को कामेत गाँव से पहले जंगल की ओर जाने वाले रास्ते से समय करीब 22.10 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस पूछताछ
पुलिस टीम द्वारा पकडे गये अभियुक्त की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा तथा 01 अवैध तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । बरामद गांजे के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि यह गांजा मैं राहगीरों को बेचकर धन लाभ अर्जित करता हूँ ।
उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बढ़पुरा पर मु0अ0सं0 21/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. दीपांशु उर्फ गब्बर पुत्र रामौतार निवासी सराय दयानत थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र 44 वर्ष जाति पाल ।
बरामदगी
01. 02 किलो 100 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 55,000/- रुपये)
02. 01 अवैध तमन्चा 315 बोर
03.  02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 21/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट तथा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बढ़पुरा जनपद इटावा




                       आपराधिक इतिहास
                   अभियुक्त दीपांशु उर्फ गब्बर
1. मु0अ0स0 231/2008 धारा  147/148/149/307/332/336/353 भादवि थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
2. मु0अ0स0 116/2008   धारा  3(1) गैगस्टर एक्ट थाना फफूंद जनपद औरैय्या
3. मु0अ0स0 409/2009 धारा  394  भादवि थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
4. मु0अ0स0 415/2009  धारा  3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
5. मु0अ0स0 416/2009  धारा  4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
6. मु0अ0स0 627/10 धारा  380/457  भादवि थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
7. मु0अ0स0 68/11 धारा 3/25 ए एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा
8. मु0अ0स0 11/2011  धारा  380/457 भादवि  थाना अजीतमल जनपद औरैया
9. मु0अ0स0 155/2018   धारा  3/25 आर्म्स एक्ट थाना बैदपुरा जनपद इटावा
10. मु0अ0स0 154/2018 धारा 307 पुलिस मुठभेड व 34 भादवि व 10/12 डकैती प्रभावित क्षेत्र अधि0 थाना बैदपुरा जनपद इटावा
11. मु0अ0स0 153/2018 धारा  302/34/398 भादवि थाना बैदपुरा जनपद इटावा
12. मु0अ0स0 03/2019 धारा  3(1) गैगस्टर एक्ट थाना बैदपुरा जनपद इटावा
13. मु0अ0स0 264/20 धारा  302/411 भादवि  थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद
14. मु0अ0स0 14/2021 धारा  307 भादवि थाना  दन्नाहार जनपद मैनपुरी
15. मु0अ0स0 10/21  धारा  120 बी/382/395/412/456 भादवि थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी 
16. मु0अ0स0 51/21 धारा  3(1) गैगस्टर एक्ट  थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी 
17. मु0अ0स0 16/21 धारा  3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बैदपुरा जनपद इटावा
18. मु0अ0स0 21/24 धारा 3/25 A ACT व 8/20 NDPS एक्ट थाना बढपुरा जनपद इटावा
पुलिस टीम निरी0 श्री गणेश शंकर द्विवेदी प्रभारी थाना बढ़पुरा, उ0नि0 अरूण कुमार, हे0का0 प्रवीन कुमार, का0 सुनील कुमार, का0 आलोक वर्मा ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price