इटावा,(सैंफई) 15 अप्रैल 2024 गले के कैंसर से पीड़ित 47 वर्षीय मुकेश (ग्राम पथरिया विधूना) एक किसान है जब उन्हें डॉक्टर से पता चला उन्हें गले का कैंसर है तो वह बहुत घबरा गए और सोचने लगे मेरी आर्थिक स्थिति पहले से ही अच्छी नहीं है अब इलाज कैसे होगा तब डॉक्टर ने कहा कि घबराओ नहीं हमारे संस्थान(यूपीयूएमएस,सैंफई)में तुम्हारा इलाज संभव है। मुकेश ने बताया दिसंबर 2023 में मुझे सांस लेने में दिक्कत हुई तो आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई के हेड नेक सर्जरी विभाग के डॉ जितेंद्र को दिखाया उन्होंने तत्काल प्रभाव से ट्रैकियोस्टोमी (गले से सांस लेने के लिए नया रास्ता) हुई। इसके बाद डॉक्टर की देखरेख में रहा और बायोप्सी,सीटी स्कैन और एमआरआई भी किया गया जिससे पता चला की गले में वॉइस बॉक्स में (गले में आवाज की नली) कैंसर है इसीलिए सर्जरी करनी होगी।
मुकेश ने बताया कि फरवरी महीने में मेरा ऑपरेशन किया गया इसके बाद में लगातार एक डेढ़ महीने डॉक्टर्स की देखरेख में रहा और अब मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं और मुझे अब सांस लेने में भी दिक्कत नहीं है और धीरे-धीरे मैं खाने पीने भी लगा हूं।मैं धन्यवाद देना चाहता हूं उन सभी डॉक्टर्स का जिन्होंने मुझे कैंसर जैसी बीमारी से जंग जीतने में मदद की।
9 घंटे की जटिल सर्जरी के बाद डॉक्टर्स को मिली सफलता
आयुर्विज्ञान सैंफई के ईएनटी व हेड नेक सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो .डॉ अभय कुमार की मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया जिसमें डॉ संजीव यादव,डॉ जितेंद्र चौहान,डॉ नेहा अग्रवाल डॉ सरिता शामिल थी एनेस्थीसिया टीम से डॉ अमित, डॉ जयप्रकाश कि संयुक्त प्रयास से 9 घंटे तक इस जटिल सर्जरी को किया गया। डॉ अभय कुमार ने बताया कि इस सर्जरी में संपूर्ण लेरिंजेक्टोमी के साथ कुल थायराइड, गर्दन की मांसपेशियां एवं सीधी तरफ का नैक डिसेक्शन भी किया गया फिर इसके बाद खाने की नली का पुनर्निर्माण किया गया। उन्होंने बताया सर्जरी के दो हफ्ते के बाद ट्रेकियोस्टॉमी ट्यूब को हटा दिया गया जिससे मरीज को खाने या अन्य सामान गतिविधियों में किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो।
सफल सर्जरी के बाद टीम को मिली बधाई
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के माननीय कुलपति डॉ प्रभात कुमार सिंह ने पूरी टीम को बधाई दी और कहा हमारी टीम के प्रयासों की मैं सराहना करता हूं और भविष्य में भी हम सभी लोगों को बेहतर उपचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। डॉक्टर्स की सफलता पर प्रतिकुलपति प्रो.डॉ रमाकांत चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ एसपी सिंह ने भी पूरी टीम को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist