इटावा पुलिस 16.04.2024 ऑपरेशन त्रिनेत्र द्वारा 01 गुमशुदा व्यक्ति को किया परिजनों को सुपुर्द । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन मे थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 08.02.2024 को प्रार्थी शशिकान्त चौधरी पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी ग्राम ददौरा,इकदिल,इटावा द्वारा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर सूचना दी गयी कि कल रात्रि मे उसके चाचा योगेंद्र उर्फ सोनू तिवारी पुत्र सरताज तिवारी निवासी कटरा शमशेर खां थाना कोतवाली जनपद इटावा पक्का बाग स्थित अपनी दुकान बंद करके बिना बताये कही चले गये, काफी तलाश करने के बाद भी नही मिले । सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर गुमशुदगी दर्ज की गयी एवं उक्त गुमशुदा व्यक्ति की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर तलाश की गयी, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रयास किये गये । पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत प्रदेश भर लगाये गये सीसीटीवी कैमरो की मदद ली गयी तथा इलैक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्य एकत्रित किये गये । इसी क्रम मे पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा योगेंद्र उर्फ सोनू तिवारी पुत्र सरताज तिवारी को आज दिनांक 16.04.2024 को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
गुमशुदा व्यक्ति की सकुशल बरामदगी पर परिजनों द्वारा इटावा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
गुमशुदा व्यक्ति
योगेंद्र उर्फ सोनू तिवारी पुत्र सरताज तिवारी निवासी कटरा शमशेर खां थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 43 वर्ष ।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist