इटावा पुलिस ने 16.04.2024 अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले 02 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों (HS. NO-11B,HS. NO 22A) को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
कब्जे से 17 निर्मित, 03 अर्ध निर्मित अवैध तंमचे, 03 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस एवं शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना सैफई एवं थाना चौबिया पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से की गयी कार्यवाही ।
गिरफ्तारी/बरामदगी का संक्षिप्त विवरण
आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्र निर्माण, उनकी बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 15/16.04.2024 की रात्रि को थाना सैफई एवं थाना चौबिया की संयुक्त पुलिस टीमों द्वारा थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत हैवरा चौकी पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि 02 व्यक्ति चौधरी चरण सिंह डिग्री कालेज हैवरा के पास अर्धनिर्मित दीवार के पीछे अवैध तमंचे बना रहे है एवं पुराने तमंचों की मरम्मत कर रहे हैं। पुलिस टीमों द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यावाही करते हुये 02 व्यक्तियों को चौधरी चरण सिंह डिग्री कालेज के पास समय करीब 01.25 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मनोज कुमार पुत्र जितेन्द्र बाबू उर्फ पप्पू निवासी ग्राम हैवरा थाना सैफई जनपद इटावा उम्र 36 वर्ष ।
2. जितेश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम नगला अनिया थाना जसवंतनगर जनपद इटावा उम्र 25 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण अभ्यस्त किस्म के अंतर्जनपदीय अपराधी/हिस्ट्रीशीटर(HS. NO-11B, HS. NO -22A) है जिनके विरुद्ध पूर्व में भी लूट, हत्या का प्रयास, अपहरण जैसे आपराधिक कृत्य के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत है। अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी से जनपद में अवैध असलहे के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा । जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी।
बरामदगी
1. 15 अवैध तमंचा 315 बोर
2. 02 अवैध तमन्चा 12 बोर
3. 03 अवैध अर्ध निर्मित तमंचे ( 02 अवैध तमंचे 315 बोर व 01 अवैध तमंचा 12 बोर )
4. 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
5. 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
6. 03 खोखा कारतूस 315 बोर ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 80/24 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना सैफई जनपद इटावा
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र जितेन्द्र बाबू उर्फ पप्पू ( HS. NO 22A )
1. मु0अ0सं0 113/2015 धारा 174 -A भादवि थाना भरथना जनपद इटावा ।
2. मु0अ0सं0 228/2015 धारा 102/ 399/ 402/ 413 भादवि व धारा 41 सीआरपीसी थाना सैफई जनपद इटावा ।
3. मु0अ0सं0 333/2015 धारा 392 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
4. मु0अ0सं0 146/2017 धारा 354(क)/364 भादवि व धारा 8 पोक्सो एक्ट थाना सैफई जनपद इटावा ।
5. मु0अ0सं0 54/2019 धारा 380/457 भादवि थाना सैफई जनपद इटावा ।
6. मु0अ0सं0 56/2019 धारा 364 भादवि व धारा 7/8 पोक्सो एक्ट थाना सैफई जनपद इटावा ।
7. मु0अ0सं0 25/2023 धारा 323/336 भादवि थाना सैफई जनपद इटावा ।
8. मु0अ0सं0 241/2023 धारा 323/504/506 भादवि थाना सैफई जनपद इटावा ।
9. मु0अ0सं0 80/24 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना सैफई जनपद इटावा ।
अभियुक्त जीतेश उर्फ जीतू पुत्र रामस्वरूप (HS. NO-11B)_
1. मु0अ0सं0 454/10 धारा 307 पु0मु0 थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
2. मु0अ0सं0 126/11 धारा 392/411 भादवि थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।
3. मु0अ0सं0 129/11 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।
4. मु0अ0सं0 33/12 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।
5. मु0अ0सं0 122/12 धारा 307/34/504/506/427 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
6. मु0अ0सं0 154/13 धारा 366/506/120बी/452/392/411/368/376 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
7. मु0अ0सं0 322/13 धारा 307 भादवि थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
8. मु0अ0सं0 399/13 धारा 3(1) गैगस्टर थाना मैनपुरी जनपद मैनपुरी ।
9. मु0अ0सं0 471/13 धारा 379/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
10. मु0अ0सं0 294/17 धारा 120/307/323/506 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
11. मु0अ0सं0 297/17 धारा 379/411 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
12. मु0अ0सं0 421/17 धारा 420/468/471 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
13. मु0अ0सं0 497/17 धारा 392/411 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
14. मु0अ0सं0 37/2020 धारा 323/504/506 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा ।
15. मु0अ0सं0 73/2020 धारा 307 पुलिस मुठभेड़ थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी ।
16. मु0अ0सं0 74/2020 धारा 41/102 सीआरपीसी व धारा 411/413 भादवि थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी ।
17. मु0अ0सं0 75/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी ।
18. मु0अ0सं0 540/21 धारा 504/506 भादवि थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।
19. मु0अ0सं0 01/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैफई जनपद इटावा ।
20. मु0अ0सं0 80/24 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना सैफई जनपद इटावा ।
पुलिस टीमः- प्रथम निरी0 श्री बलराम मिश्रा प्रभारी थाना सैफई, उ0नि0 तेज सिंह, उ0नि0 संजय सिंह, का0 योगेश्वर सिंह, का0 अनुराग, का0 देवेन्द्र बाबू, का0 सुधीर कुमार, का0 सुमित कुमार, का0 अनिकेत विश्वकर्मा ।
द्वितीय उ0नि0 श्री मंसूर अहमद प्रभारी थाना चौबिया, का0 मनोज कुमार, का0 धर्मेन्द्र कुमार ।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist