इटावा। आइ एन डी आइ ए गठबंधन समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे ने शहर के बैरुनटोला, पथवरिया, बरहीपुरा, जटपुरा,आलमपुरा, पोस्ती खाने में डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुये कहा कि इस बार जनता परिवर्तन चाह रही है महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं जनता परिवर्तन को एक उम्मीद की नज़र से देख रही है, लोगों से अपील करते हुए कहा कि संविधान की रक्षा के लिए आप सभी को मतदान के दिन निकलना होगा।
अब तक आप लोगों ने अच्छे दिन के बादे सुने हैं,सरकार बदलकर ही अच्छे दिन आयेंगे रोज़गार, मंहगाई पर लगाम प्राथमिकता होनी चाहिये।
कंपैनिग में सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, उदयभान यादव, फिरोज अंसारी, मीडिया प्रभारी विक्की गुप्ता, टंटी यादव, आदित्य गोविंद, नफ़ीसुल हसन अंसारी, शहर अध्यक्ष अब्दुल अंसारी,आप जिलामहामंत्री इक़रार अहमद, प्रवीण कुशवाहा, पल्लव दुबे, एस एम मुस्तक़ीम, सभाषद दिलशाद अंसारी,मनोज राणा बाल्मिक, आलोक दीक्षित, आशीष दीक्षित,मुस्तक़ीम अंसारी मिक्की त्रिपाठी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist