Bharat News Today

यूपीयूएमएस में संबद्ध स्वास्थ्य देखभाल पर  राष्ट्रीय सम्मेलन पैराकॉन हुआ संपन्न सम्मेलन में दस से अधिक चिकित्सा विश्वविद्यालय/कालेज के छात्र-छात्राओं में किया प्रतिभाग


इटावा (सैफई)30 अप्रैल2024 उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान  विश्वविद्यालय सैंफई में संबद्ध स्वास्थ्य देखभाल पर  पैराकॉन राष्ट्रीय सम्मेलन 2024 का सफल आयोजन किया गया इस सम्मेलन में चिकित्सा क्षेत्र के  दस से अधिक कॉलेज/ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ राजेंद्र प्रसाद पूर्व निदेशक रिम्स व पूर्व कुलपति (यूपीयूएमएस) सरस्वती प्रतिमा के सामने  दीप प्रज्वलित कर किया।
माननीय कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि 21वीं सदी में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को बेहतर बनाना और रोगी केंद्रित देखभाल को प्राथमिकता देना बहुत आवश्यक है जिससे चिकित्सा के क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जाए।

विशिष्ट अतिथि डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि संबद्ध स्वास्थ्य देखभाल लिए मरीज केंद्रित देखभाल प्रदान करने के लिए साक्ष्य आधारित अभ्यास,गुणवत्ता सुधार दृष्टिकोण और सूचना विज्ञान पर जोर देना आवश्यक है। जिससे यह सुनिश्चित किया जाए की मरीज की देखभाल निरंतरता व विश्वसनीयता है,व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम   सहयोग, समन्वय के साथ मरीजों की स्वास्थ्य की देखभाल बेहतर हो।
इस सम्मेलन में सभी संकाय, पैरामेडिकल विज्ञान व प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं  ने वैज्ञानिक अनुसंधान संबद्ध स्वास्थ्य देखभाल पर मुख्य वक्ताओं के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ विजय किशोर चक्रवर्ती ने बताया कि इस सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय समाज सेवा परिषद इंडियन सोसाइटी ऑफ रेडियोग्राफर टेक्नोलॉजी के सहयोग से किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलन पैराकॉन (2024) के आयोजन  में लगभग  एक वर्ष का समय लगा हमें उम्मीद है कि इस सम्मेलन से संबद्ध स्वास्थ्य देखभाल के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारियां हम सभी को मिली।कार्यक्रम में  प्रो. डॉ रमाकांत यादव,   प्रो. डॉ आदेश कुमार,  प्रो.डॉ एसपी सिंह, प्रो डॉ चंद्रवीर सिंह और डॉ जितेंद्र प्रसाद मथुरिया, डॉ अरुण कुमार राजपूत, पद्मावती देहुरी, (राज्य अध्यक्ष महिला परिषद, आरएसपी ओडिशा) व मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price