Bharat News Today

बच्चों के द्वारा रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन और भारत स्काउट एंड गाइड उत्तर प्रदेश इटावा जिला संस्था के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

इटावा रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन और भारत स्काउट एंड गाइड उत्तर प्रदेश,इटावा जिला संस्था के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। बच्चों के द्वारा नागरिकों को मत देने के लिए जागरूक किया गया। रैली में लगभग 60 स्काउट और गाइड बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों द्वारा तरह-तरह के स्लोगन और नारों का प्रयोग करके इटावा शहर के सभी नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शहर में पहली बार बच्चों ने स्केटिंग करते हुए रैली निकाली।भारत स्काउट और गाइड संगठन की ओर से जिला कमिश्नर मंजू भदौरिया ने झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।,जिला संगठन कमिश्नर स्वीटी मथुरिया ने बताया कि मतदान प्रतिशत मे बृद्धि हेतु जनपद में पहली बार स्काउट गाइड के बच्चो ने स्केट्स पहन कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया ।यह बच्चे इटावा शहर में आकर्षण का केंद्र रहे, जिसकी आमजनो ने सराहना की ।इस अवसर पर सहायक सचिव डॉ.विपिन कुमार,स्काउट मास्टर कुलदीप कुमार,जिला प्रशिक्षण आयुक्त अच्युत कुमार त्रिपाठी,ब्लॉक गाइड कैप्टन महेवा अर्चना चौधरी ,ब्लॉक स्काउट मास्टर ब्रजेंद्र पाल,पीयूष दीक्षित,अजय प्रताप सिंह,आनंद मिश्र,अवनीश दुबे,नीरज सिंह,अभिषेक कुमार सम्मिलित हुए। इटावा रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन से जनरल सेक्रेटरी श्रीमती अर्चना तथा नरेश भदौरिया, एडवोकेट प्रेम किशन पाल, एडवोकेट मानवेंद्र प्रताप सिंह चौहान, सुधीर कुमार, आलोक कुमार एडवोकेट प्रशांत पाल आदि लोग उपस्थित रहे।
संगठन पदाधिकारी गणो
के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों ने भी मतदाता जागरूकता रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रैली में सम्मिलित हुए सभी लोगों का दोनों संगठन हृदय से आभार प्रकट किया ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price