आगरा।उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शुक्रवार को चुनावी वैज्ञानिक स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को रोक लिया गया। आक्रोशित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद को काले झंडे दिखाए।इतनी ही नहीं कार पर स्याही भी फेंकी गई। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तकरार भी हुई।विरोध को देखकर स्वामी प्रसाद मौर्य को वापस लौटना पड़ा।
फतहेबाद क्षेत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे थे। स्वामी प्रसाद के आने की जानकारी जब अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को हुई तो वे इकठ्ठा हो गए।फतेहाबाद चौराहे पर स्वामी प्रसाद के काफिले को रोक लिया और जोरदार नारेबाजी के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य वापस जाओ के नारे लगना शुरू हो गए।
पुलिस ने किसी तरह हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश भी की,लेकिन कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत नहीं हो हो रहा था।इस दौरान स्वामी प्रसाद के काफिले को काला झंडा दिखाते हुए उनकी कार पर स्याही फेंक दी गई। स्थिती को काबू में करने के लिए पुलिस आगे आई तो कार्यकर्ताओं से तीखी तकरार हो गई।इसके बाद स्वामी प्रसाद वापस लौट गए।
इस दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के संजय जाट, मनीष पंडित, सौरभ शर्मा, अंकित चौहान, बाबू भाई, मनीष कुमार, फतेहाबाद विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र महंत, राधेश्याम दास महाराज, शांति भाई, वीरेंद्र सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist