हरदोई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को हरदोई पहुंचे। अमित शाह ने शहर के लखनऊ चुंगी स्थित सीएसएन डिग्री कॉलेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला।अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा कहते हैं कि हम सरकार में आएंगे तो धारा 370 और तीन तलाक वापस लाएंगे। मैं आपको बताता हूं कि गलती से भी राहुल बाबा और अखिलेश सत्ता में आ गए तो ये दोनों शहजादे अयोध्या के राम मंदिर पर बाबरी ताला लगा देंगे।
राहुल गांधी पर जमकर बरसे अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि अभी-अभी पाकिस्तान ने राहुल बाबा की बड़ी प्रशंसा की है। एक पत्रकार ने मुझसे पूछा कि राहुल बाबा की प्रशंसा पाकिस्तान क्यों कर रहा है तो मैंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक होती है,राहुल बाबा विरोध करते हैं,नक्सली मरते हैं राहुल बाबा विरोध करते हैं। धारा 370 हटती है तो राहुल बाबा विरोध करते हैं,राम मंदिर बनता है तो राहुल बाबा विरोध करते हैं। राहुल बाबा पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं और पाकिस्तान राहुल बाबा का समर्थन करता है।
चुनाव के बाद कांग्रेस ढूंढो यात्रा निकालनी पड़ेगी
अमित शाह ने कहा कि तीन चरण में हमारे नेता नरेंद्र मोदी 190 सीटें पार कर चुके हैं और ये चौथा चरण 200 पार करके 400 की ओर जाने का चरण है। समाजवादी पार्टी-कांग्रेस, दोनों का सूपड़ा साफ हो गया है। राहुल बाबा ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी। चुनाव के बाद भारत जोड़ो यात्रा नहीं, कांग्रेस ढूंढो यात्रा निकालनी पड़ेगी।
इंडी गठबंधन घमंडिया गठबंधन
अमित शाह ने कहा कि इंडी गठबंधन एक घमंडिया गठबंधन है, सपा, कांग्रेस, टीएमसी ये सारे जो इकट्ठा हुए हैं इन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किए हैं। कल ही झारखंड में इंडी गठबंधन के मंत्री के सचिव के नौकर के घर से 30 करोड़ रुपया पकड़ा गया है। कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये पकड़े गए थे। उसके कुछ दिन पहले टीएमसी नेता के घर से 51 करोड़ रुपये पकड़े गए थे। मैं राहुल बाबा और अखिलेश से कहना चाहता हूं कि भ्रष्टाचार करोगे तो पकड़े भी जाओगे और जेल भी जाओगे। कोई रोक नहीं सकता।शाह ने कहा कि 2021 में अखिलेश यादव, हरदोई में सरदार पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन करने आए थे और कह गए कि मोहम्मद अली जिन्ना महान व्यक्ति थे।अरे अखिलेश इतिहास पढ़ो ढंग से भारत माता के टुकड़े करने वाले और कोई नहीं आपके महान नेता जिन्ना थे।
हरदोई का पौराणिक महत्व बताया,संडीला के लड्डू का भी जिक्र
अमित शाह ने कहा कि हरदोई नारायण की धरती है। यहां नरसिंह और वामन अवतार हुए हैं। प्राचीन बूढ़े बाबा मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर, श्रवण देवी शक्तिपीठ, धोबिया आश्रम और मदारी पासी की भूमि हरदोई का उल्लेख करते हुए उन्होंने अपनी बात रखी। कहा कि मिश्रिख लोकसभा में आने वाले संडीला के लड्डू मशहूर हैं। संडीला वाले अब की बार 400 लड्डू खिलाने का वादा करें।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist