जसवंतनगर: ग्राम राजपुर नहर पुल पर दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया 16 वर्षीय एक अचानक वह डूब गया। ग्रामीणों की मदद से किशोर के शव को नहर से बाहर निकाला। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ग्राम हनुमन्त निवासी प्रदीप कुमार का 16वर्षीय पुत्र सौरभ उर्फ गुल्ले गांव के ही अन्य दोस्तों के साथ गांव के ही पास ग्राम राजपुर नहर पुल निकट बुधवार दोपहर को नहाने आये थे। नहर में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने पर सौरभ डूबने लगा तो उनके साथी 17 वर्षीय करन, 17 वर्षीय हिमांशु, 17 वर्षीय शिवा, 15 वर्षीय अनुज ने बचाने की कोशिश की तो वह भी डूबने लगे। लेकिन वह किसी तरह बच गए और पानी से बहार खड़े होकर रो रहे थे। जिस पर घटना के बारे में राहगीरों व ग्रामीणों को पता चला। नहर के पानी मे सौरभ के डूबने की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों व पुलिस को दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ किशोर की तलाश शुरू की तो तकरीबन दो घन्टे बाद सौरभ का शव ग्रामीणों ने रस्सा आदि से नहर से बाहर निकाल लिया। किशोर का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist