भारत स्काउट गाइड इटावा उत्तर प्रदेश के बैनर तले जिला गाइड कैप्टन संजू शंखवार के निर्देशन में गाइड कैप्टन शशि प्रभा, नीतू गोयल, कल्पना चौहान, प्रीति गुप्ता, सपना चौधरी, आशीष गुप्ता, दिव्या वर्मा, के सहयोग से मतदान प्रतिशत की वृद्धि हेतु नगर क्षेत्र शांती कालौनी, आई टी आई चौराहा, रणवीर नगर, अड्डा जालिम, सूत मिल आवास विकास कालौनी में स्काउट गाइड ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।
गाइड कैप्टन मंजूलता राजपूत की कोकिला गाइड कम्पनी की गाइड्स ने रैली, नुक्कड़ नाटक, ढपली के साथ नृत्य गीत, हस्ताक्षर अभियान व डोर टू डोर संपर्क कर मतदाताओं को मतदान का महत्व बताकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया। गाइड्स ने विभिन्न प्रकार के मुखौटे लगाकर सारे काम छोड़कर सबसे पहले वोट दो, मतदान हमारा अधिकार आदि नारों के साथ स्थानीय मतदाताओं को जागरूक किया।
गाइड टोली एवं बाल संसद टोली द्वारा विभिन्न समस्याएं जैसे वोटर लिस्ट में नाम ना होना वोटर, आईडी का गुम हो जाना, आसक्त व्यक्तियों के आने जाने के लिए व्हीलचेयर की उपलब्धता आदि की जानकारी दी गई। कंपोजिट विद्यालय शांती काॅलौनी के बच्चों व शिक्षकों में बेबी यादव, अमित, नवीन, आयुष, नीतेश, पुष्पेन्द्र, डिम्मल, शिवानी आदि ने सहयोग दिया।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist