Bharat News Today

बिहार में बारिश ने मचाई तबाही 3 की मौत 10 से अधिक लोग बज्रपात के चपेट से झुलसे

ठाकुर रमेश शर्मा – रामनगर नरकटियागंज,पश्चिमी चंपारण (बिहार)09-05-2024_बिहार के कई इलाकों में मंगलवार की शाम में आंधी और पानी से फसलों को काफी नुकसान हुआ। वहीं व्रजपात की चपेट में आने से गया में दो व पूर्वी चंपारण में एक की मौत हो गई। जबकि 10 लोग झुलस गए। इसमें दो की हालत गंभीर है।

गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुरीसर्वे गांव के मैदान में साप्ताहिक बाजार में भीड़ थी। इसी दौरान शाम करीब पांच बजे हल्की वर्षा के साथ वज्रपात हो गया। इसमें सरोज देवी और विश्वनाथ यादव की मौत हो गई। जबकि 10 लोग झुलस गए।

शिवहर में सब्जी की फसल तथा खेत में लगी तथा कटाई बाद खेत में रखी गई गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। मोतिहारी जिला मुख्यालय स्थित सदर प्रखंड, घोड़ासहन, सुगौली, बंजरिया, तुरकौलिया, कोटवा आदि में तेज हवा के साथ बारिश हुई। अरेराज में ठनका गिरने से एक की मौत हो गई। तेज हवा के कारण जिले में आम व लीची की फसल को आंशिक क्षति हुई है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price