मुरादाबाद।ट्रेन में यात्रा के दौरान अधिकतर लोग अपने सामान को बेफिक्र छोड़कर सो जाते हैं,लेकिन यही लापरवाही कई बार उन पर भारी पड़ जाती है।चोरों का सक्रिय गिरोह उनके सामान को लेकर गायब हो जाता है।मुरादाबाद जीआरपी क्षेत्र में कुछ ऐसा ही सामने आया है।जहां पर चोरों का गिरोह सक्रिय है।यह गिरोह गहने और नकदी की चोरी कर यात्रियों को चूना लगा रहा है।
बता दें कि पिछले 15 दिनों में मुरादाबाद जीआरपी क्षेत्र में तीन घटनाएं सामने आई हैं।चोरों ने लगभग 6 लाख का गहना और 40000 रुपये साफ कर दिए।इनकी तलाश में जीआरपी जुटी हुई है।जीआरपी ने कुछ चोरों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा है।कुछ को गिरफ्तार करने करने के लिए जीआरपी तलाश में जुटी है।पहली घटना 16 अप्रैल और दूसरी 25 अप्रैल को हुई थी।इन दोनों घटनाओं में ही आरक्षित बोगियों से यात्रियों के पर्स और बैग चोरी हुए थे,जिसमें गहने और नकदी थे।
जीआरपी सीओ देवी दयाल ने बताया कि 15 दिनों में दो घटनाएं सामने आई है।अभी 2 हफ्तों के अंदर ही अंदर कुल 7 लोगों को जेल भेजा जा चुका है,जिसमें दो लोग तो वहीं शामिल हैं जो मौके पर पकड़े गए थे।बाकी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
जीआरपी सीओ देवी दयाल ने कहा कि मैं यात्रियों से भी यही अपील करना चाहूंगा की सबसे पहले किसी का कुछ दिया हुआ ना खाएं,क्योंकि जहर खुरानी गिरोह भी चलता है,जो चाय पानी आदि चीजों में मिलावट करके यात्रियों को खिला देता है और उनका सामान लूट लेता है।लोग सीने के ऊपर मोबाइल रख कर सो जाते हैं या फिर चार्जिंग पर लगा कर सो जाते हैं,तो हमारे जीआरपी के लोग उनसे यही अपील करते हैं कि जब आप जागते रहे तभी चार्ज करें।अन्यथा अपने सामान की रक्षा करें।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist