इटावा थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत कचहरी कॉलोनी की निवासी ज्योति सिंह ने थाना सिविल लाइन को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह कचहरी में आदर्श कैंटीन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करती है दिनांक 17 मई को लगभग 2:30 बजे शिवम उर्फ शिवइयां पुत्र राजेश कुमार निवासी कचहरी कॉलोनी कचहरी की कैंटीन पर आया और कैंटीन की गुल्लक से जवरिया पैसे निकालने लगा जब मेरे द्वारा विरोध किया गया तो वह गाली गलौज करने लगा व 1,000 रुपए की मांग की मैंने रुपए देने से मना कर दिया जिस पर शिवम ने धमकी देकर कहा रुपया नहीं दोगी तो तुम्हारे घर का ताला तोड़कर सामान निकाल लेंगे शाम को जब प्रार्थिनी घर पहुंची तो वास्तव में उसके घर का ताला टूटा हुआ था घर का सामान बिखरा पड़ा था बेड के दराज में रखें चांदी का सामान पायल करधनी तथा 15,000 की नगदी गायब थी प्रार्थी ने इसकी सूचना संबंधित थाने को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करने की बात कर कर चली गई अब विपक्षी लगातार धमकी दे रहे हैं कि अगर कोई कार्रवाई की तो जान से मार देंगे कैंटीन संचालिका ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बाहर लगाई है कि प्राथमिक रिपोर्ट लिखकर उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें थाना अध्यक्ष सिविल लाइन से बात करने पर उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जिस पर जांच जारी है जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist