Bharat News Today

विश्व कछुआ दिवस पर सफारी पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया


इटावा। विश्व कछुआ दिवस के अवसर पर चंबल सैंक्चुरी के अंतर्गत नदगवां में आयोजित कार्यक्रम में इटावा सफारी पार्क द्वारा प्रकाशित होने वाले त्रैमासिक न्यूजलेटर सफारी एक्सप्रेस के प्रथम संस्करण का विमोचन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह के द्वारा प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव संजय श्रीवास्तव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इटावा सफारी पार्क के निदेशक डॉ. अनिल पटेल द्वारा सफारी एक्सप्रेस के इस संस्करण में इटावा सफारी पार्क में बीते तीन माह के दौरान संपन्न विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई है। यह सफारी एक्सप्रेस नामक न्यूज लेटर ऑनलाइन भी इटावा सफारी पार्क के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली व प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उ.प्र. से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सफारी पार्क के बब्बर शेर भरत व बब्बर शेरनी गौरी को 23 मई की रात में शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान की टीम के पशु चिकित्सक डॉ. योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में तथा डॉ. आरके सिंह, उप पशुचिकित्सक पशु पालन विभाग की देखरेख में पूरी टीम के साथ में गोरखपुर प्राणि उद्यान भेजा गया। शेर भरत सफारी पार्क के लॉयन ब्रीडिंग सेंटर में 26 जून 2019 को पैदा हुआ है जबकि शेरनी गौरी सक्करबाग प्राणी उद्यान से 25 सितम्बर 2019 में इटावा सफारी पार्क में लायी गयी थी।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price