Bharat News Today

सफारी पार्क में पर्यटक बब्बर शेर गीगो, शेरनी जेसिका और हीर के करेंगे दीदार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने किया शुभारम्भ

जनपद इटावा में प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उत्तर प्रदेश संजय श्रीवास्तव द्वारा आज लाॅयन सफारी क्षेत्र के द्वितीय भाग का शुभारम्भ किया गया तथा झण्डी दिखाकर पर्यटक बस को सफारी क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। लाॅयन सफारी के द्वितीय भाग में अब पर्यटक इटावा सफारी के सबसे वृद्ध बब्बर शेर गीगो, शेरनी जैसिका एवं हीर को देख सकेंगे। प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने ‘सफारी की कहानी, कीपर्स की जुबानी कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्वा की कहानी, मंजुल की जुबानी नामक कहानी का भी विमोचन किया।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा इटावा सफारी पार्क की समस्त व्यवस्थाओं को देखा पार्क के लेपर्ड सफारी, एंटीलोप सफारी, डियर सफारी, भालू सफारी, ब्रीडिंग सेंटर, चिकित्सालय व लाॅयन सफारी का भी निरीक्षण किया एवं वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर चर्चा की साथ ही साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price