Bharat News Today

स्व. रईसी ने पूरी जिंदगी इंसानियत के लिए काम किया  मौलाना अबूजर खान

इटावा। ईरान में हुए हादसे में शहीद हुये ईरान के राष्ट्रपति डा. इब्राहीम रईसी, आयुतुल्ला सैयद मोहम्मद अली आले हाशिम, डा. हुसैन आमिर, डा. मालिक रहमती, सरदार सैयद मेहदी मूसवी सहित अन्य शोहदाये ईरान को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए दरगाह हजरत अब्बास महेरे पर तनवीर हसन की ओर से मजलिस का आयोजन किया गया।
मजलिस में तकरीर करते हुए मौलाना अबूजर अब्बास खान इमामे जुमा शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ने कहा मौला अली के बताए रास्ते पर चलकर ईरान के राष्ट्रपति स्व. इब्राहीम रईसी ने पूरी जिंदगी इस्लाम और इंसानियत के लिए काम किया। यही वजह है आज पूरी दुनिया मे जहां जहां इंसानियत है वहां वहां इब्राहीम रईसी का गम मनाया जा रहा है। स्व. रईसी ईरान में तमाम ऊंचे ओहदों पर रहे। स्व. रईसी जब चीफ जस्टिस बने तो जालिमों के खिलाफ सख्त फैसले सुनाए। उन्होनें शिया सुन्नी को एकजुट करने में भी अहम भूमिका निभाई। स्व. कासिम सुलेमानी और स्व. इब्राहीम रईसी ने ईरान को बहुत सशक्त बना दिया। ईरान बेगुनाहों की हिमायत में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मौलाना अनवारुल हसन जैदी ने कहा ईरान के राष्ट्रपति स्व. इब्राहीम रईसी के जनाज़े (अंतिम संस्कार) में करीब 30 लाख की भीड़ हुई इतनी भीड़ किसी भी राष्टपति के अंतिम संस्कार में नही हुई। दुनियां के कई देशों के प्रतिनिधि श्रद्धा सुमन करने ईरान पहुंचे। उन्होंने कहा गत दिवस की मजलिस में जालिम इज़राईल की जगह फिलिस्तीन गलती से छप गया है। जबकि फिलिस्तीन एक मजलूम देश है। सलीम रज़ा, अली मेहदी, तनवीर हसन, सलमान रिज़वी, अश्शू रिज़वी ने कलाम पेश किए। मजलिस में हाजी कमर अब्बास नक़वी, हाजी अरशद मरगूब, हाजी अजीम वारसी, राहत अक़ील, शावेज़ नक़वी, मो. मियां, मुशीर हैदर, रिज़वान अहमद, नासिर जलील, राहत हुसैन रिज़वी, ताजदार हुसैन, अख्तर अब्बास, रमो. जुनैद, मो. जावेद, तहसीन रज़ा, अली साबिर, समर अब्बास नक़वी, आले रज़ा नक़वी, रज़ी हैदर, जहूर नक़वी, शादाब हसन, मो. अहमद, सोनू नक़वी, राहिल सगीर, राजा, आरिफ रिज़वी, शारिब, मिन्हाज, आतिफ एड., परवेज हसनैन सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price